Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalINDIA गठबंधन के संयोजक पद पर अकेले नीतीश की दावेदारी खारिज! लालू...

INDIA गठबंधन के संयोजक पद पर अकेले नीतीश की दावेदारी खारिज! लालू ने कहा- एक नहीं; कई बनेंगे


हाइलाइट्स

INDIA गठबंधन के कन्वेनर को लेकर लालू प्रसाद यादव का बड़ा खुलासा.
INDIA अलायंस में संयोजक पद को लेकर कोई दुविधा नहीं-लालू प्र. यादव.
लालू यादव ने कहा- नीतीश ही नहीं; कई होंगे INDIA गठबंधन के संयोजक!

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार हैं. उनकी अगुआई में 23 जून को विपक्षी दलों बैठक पटना में बैठक हुई और बाद में इसका विस्तार हुआ. यही आगे 17 और 18 जुलाई को आगे चलकर बेंगलुरु की बैठक में INDIA यानी Indian National Developmental, Inclusive Alliance (INDIA) गठबंधन बन गया. चर्चा यहां तक हुई की बिहार के मुख्यमंत्री इस गठबंधन के कन्वेनर यानी संयोजक बनाए जाएंगे. लेकिन, अब इसको लेकर लालू प्रसाद यादव ने न्यूज 18 से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है. लालू यादव ने बताया है कि एक व्यक्ति संयोजक नहीं बनाया जाएगा.

लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को स्पष्ट करते हुए कहा है कि INDIA अलायंस में कन्वेनर को लेकर कोई दुविधा नहीं है. संयोजक पद पर नीतीश कुमार की दावेदारी पर लालू यादव ने कहा कि कोई एक नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी.

लालू यादव ने कहा, किसी एक व्यक्ति को कन्वेनर न बनाकर, बल्कि एक व्यक्ति के जिम्मे कई राज्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी. देशभर के सभी राज्यों के लिए कई व्यक्तियों को चुना जाएगा और हर एक के हिस्से में चार या पांच राज्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी. गठबंधन को चलाने और चुनाव में सीटों पर लड़ने को लेकर चर्चा जारी है.

मुंबई में फाइनल बातचीत
INDIA गठबंधन को लालू ने बताया मुंबई बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत होगी. मुंबई में होने वाली मीटिंग की रूपरेखा को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मुंबई बैठक में सभी लोग मिलकर किस राज्य में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा इन बातो पर भी सहमति बन जाएगी. गठबंधन में किसी को कोई दिक्कत नहीं है. एनडीए को हराने के लिए सभी एकजुट हैं और मुख्य उद्देश्य भाजपा को इस बार हराना है.

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, लोकसभा चुनाव राजनीति



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments