ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 सीटों के पार के दावे पर अब विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं की भी मुहर लगती जा रही है। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस का 400 से ज्यादा सीटें जीतना संभव है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं।
न्यूज18 से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा है कि अब 400 पार का दावा संभव नजर आ रहा है। जब सवाल किया गया कि क्या इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हां बिल्कुल’। उन्होंने कहा कि पीए मोदी की तरफ से सेट किया गया 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य संभव नजर आ रहा है क्योंकि विपक्ष बहुत ही कमजोर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष मोर्चा बनाने में असफल हो गया है। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले ऐसा नहीं लग रहा था कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, लेकिन अब यह सच्चाई लग रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि इसकी वजह विपक्ष का बहुत मजबूत नहीं होना है। उन्होंने कहा, ‘अब जब लोकसभा चुनाव में थोड़ा और समय बाकी है, तो मुझे उम्मीद है कि विपक्षी दल मतभेदों को दूर करेंगे और NDA को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोकेंगे।’
विपक्षी गठबंधन INDIA के भविष्य पर क्या बोले
अब्दुल्ला का कहना है कि अभी गठबंधन और बहुत ही कमजोर है और इन सब के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर कहा कि वह खुद ही गठबंधन छोड़कर गए हैं और अन्य लोगों ने भी खुद ही इसे अलविदा कहा है। सीएम कुमार को विपक्षी गठबंधन का बड़ा सूत्रधार माना जाता है।
अब्दुल्ला ने कहा कि INDIA गुट एक मजबूत यूनिट की तरह नहीं उभर पाया और इसके जिम्मेदार इसके दल हैं। उन्होंने कहा कि हमने मजबूत विपक्ष बनाने की कोशिश की, लेकिन अब तक हमें हमारे प्रयासों में खास सफलता नहीं मिली है।