Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeWorldIndia China War: प्रहार मिसाइल, तोप.... चीन से निपटने के लिए भारत...

India China War: प्रहार मिसाइल, तोप…. चीन से निपटने के लिए भारत भी बना रहा रॉकेट फोर्स, जानें ड्रैगन की महाविनाशक ताकत


बीजिंग: चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग इस समय सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के मुखिया हैं और साल 2016 में उन्‍होंने पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के सेकेंड आर्टिलरी कोर का नाम बदलकर रॉकेट फोर्स कर दिया। आज रॉकेट फोर्स, चीन की सेनाओं का अहम हिस्‍सा है। यह वह रॉकेट बल है जो अंतरिक्ष तक पर नजर रखती है। इस रॉकेट फोर्स को तैयार करने का मकसद अमेरिका के साथ ही साथ भारत पर भी अपना सैन्‍य दबाव बनाना है। लेकिन चीन की इस फोर्स का जवाब भारत भी देने की तैयारी कर रहा है। जून 2020 के बाद एक बार फिर से चीन से सटी वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव की स्थिति है। सूत्रों की मानें तो चीन लगातार एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की कोशिशों में लगा हुआ है। भारत, चीन को उसकी ही स्‍टाइल में जवाब देने के लिए तैयार है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे भारत बॉर्डर वाले इलाकों में कम दूरी वाली बैलेस्टिक मिसाइलों के स्‍टोरेज के लिए सुरंग का निर्माण करने वाला है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो भारत के पास भी चीन के टक्‍कर की एक रॉकेट फोर्स हो सकती है।

कैसी हो भारत की रॉकेट फोर्स
सुरक्षा विशेषज्ञों की मानें तो भारत की रॉकेट फोर्स के बारे में कई बार की चर्चा की जा चुकी है। उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच लड़ाई ही सैन्‍य ताकत को लेकर है। ऐसे में यह बात काफी लाजिमी है कि भारत और चीन अपनी रॉकेट फोर्स को मजबूत करने की तरफ बढ़ रहे हैं। इंडियन आर्मी के पूर्व मुखिया जनरल (रिटायर्ड) मनोज नरवणे की मानें तो आने वाले समय में सैन्‍य संघर्ष अलग ही तरह से नजर आने वाले हैं।

कमांड और कंट्रोल पोस्‍ट्स जैसी सुविधाओं के साथ ही लॉजिस्टिक्‍स पर ध्‍यान दिया जाएगा। एयरफील्‍ड्स और कम्‍य‍ुनिकेशन सिस्‍टम के अलावा टकराव के समय सटीक हमला करने वाले हथियारों की तैनाती पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा ड्रोन, एयर डिफेंस सिस्‍टम को तबाह करने की क्षमता, मिसाइल बेस और टैंक फॉरमेशन भी अहम होने वाले हैं। इसके अलावा रॉकेट और तोप को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
Pralay Missile Hindi: यूक्रेन जैसी तबाही मचा सकती है भारत की प्रलय मिसाइल, जानें रूसी इस्‍कंदर, चीनी डोंगफेंग से कितनी अलग
चीन की रॉकेट फोर्स

चीन की रॉकेट फोर्स जिसे पीएलए रॉकेट फोर्स के तौर पर भी जाना जाता है, उस पर चीनी सेना के परमाणु और पारंपरिक हथियारों की जिम्‍मेदारी है। चीन की इस फोर्स के पास इस समय 320 परमाणु हथियार हैं। वहीं 2300 से 2400 बैलेस्टिक मिसाइलें भी चीन की ताकत को बयां करने के लिए काफी हैं। पीएलए की रॉकेट फोर्स के बेड़े में करीब 90 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं। इस बल में तैनात सैनिकों की संख्‍या करीब डेढ़ लाख है। चीन की रॉकेट फोर्स हैदान जिले में किंघाई में है। हाल ही में पीएलए ने दो नई तरह की मिसाइलों का परीक्षण किया है। उत्‍तर-पश्चिम चीन में इन मिसाइलों की ताकत को परखा गया है। ये मिसाइलें सैंकड़ों किलोमीटर स्थित दुश्‍मन को भी सेकेंड्स में तबाह कर सकती हैं।
India-China: तवांग में मुंह की खाने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी बोले- भारत के साथ चीन चाहता है अच्‍छे रिश्‍ते
भारत को रॉकेट फोर्स के लिए 50 से 70 हजार सैनिकों की जरूरत होगी। साथ ही तीन या चार बैलेस्टिक मिसाइल ब्रिगेड्स देश के पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे की सुरक्षा में जरूरी होंगी। भारत को अभी रोड-मोबाइल टैक्टिकल मिसाइलों की जरूरी है। अभी उसके पास सिर्फ शौर्य और प्रहार मिसाइल ही हैं जबकि ऐसी मिसाइलों की संख्‍या बढ़ाई जानी चाहिए। रॉकेट फोर्स के लिए चीन की तरह मिसाइल के जखीरे की सख्‍त जरूरत है।

क्‍यों भारत के लिए जरूरी
भारतीय सेना आने वाले दिनों में सिर्फ एयर डिफेंस सिस्‍टम पर ही निर्भर नहीं रहेगा। भारत ने हाल के कुछ दिनों में अग्नि V का टेस्‍ट किया है। प्रलय मिसाइल को भी पिछले साल दिसंबर में सफलतापूर्वक टेस्‍ट किया गया है। अग्नि V वह मिसाइल है जो 5,000 किलोमीटर तक की रेंज में दुश्‍मन को निशाना बना सकती है यानी चीन के उत्‍तरी हिस्‍सों पर सबसे ज्‍यादा खतरा है। जमीन से जमीन तक हमले करने वाली ऐसी मिसाइलें जो बिना किसी संपर्क के युद्ध में दुश्‍मन को मुंहतोड़ जवाब दे सकें, इस समय सबसे बड़ी जरूरत हैं। चीन को करारा जवाब देने के लिए भारत को रॉकेट फोर्स की सख्‍त जरूरत है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments