
[ad_1]
India-Pak Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर डीजीएमओ स्तर पर बातचीत होनी है. दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम करने को लेकर बातचीत होगी. भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी भी दी थी. यह प्रेस ब्रीफिंग तीनों सेनाओं भारतीय सेना भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना की ओर से की गई थी, जिसमें भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान के कई झूठ से ना केवल पर्दा उठाया बल्कि यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. आखिर कौन हैं राजीव घई जिनके सामने पाकिस्तान सीज फायर के लिए गिड़गिड़ाया. उसके बाद से भारतीय सेना के डीजीएमओ सुर्खियों में हैं.
आपको बताते हैं डीजीएमओ राजीव घई कौन हैं. भारतीय सेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस यानी कि डीजीएमओ का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. वर्तमान में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई डीजीएमओ हैं. राजीव घई इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के पूर्व छात्र हैं, जहां उन्होंने अपनी मिलिट्री शिक्षा पूरी की. राजीव घई को दिसंबर 1989 में कुमाऊं रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ. इस रेजीमेंट का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. 25 अक्टूबर 2024 को लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने डीजीएमओ का पद संभाला.
[ad_2]
Source link