Home National India-Pak Relations: तुर्की ने भारत से किया दगा? पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा – India TV Hindi

India-Pak Relations: तुर्की ने भारत से किया दगा? पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा – India TV Hindi

0
India-Pak Relations: तुर्की ने भारत से किया दगा? पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा – India TV Hindi

[ad_1]

तुर्की ने पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा
Image Source : FILE PHOTO
तुर्की ने पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध की आशंकाओं के बीच खबर है कि तुर्की ने पाकिस्तान को हथियारों का जखीरा भेजा है। दावा किया गया है कि तुर्की से हथियारों का जखीरा लेकर कार्गो फ्लाइट्स इस्लामाबाद पहुंचे हैं। ये वही तुर्की है जहां भूकंप आने के बाद सबसे पहले मदद पहुंचाने वाले देशों में भारत था। लेकिन ये वही तुर्की है, जिसने सबसे पहले भारत का खून बहाने के लिए हथियारों का जखीरा पाकिस्तान भेज दिया है। तुर्की एयर फोर्स का सी-130 हरक्यूलिस सैन्य परिवहन विमान रविवार को कराची पहुंचा, जिसमें हथियार हैं।

हथियार लेकर इस्लामाबाद पहुंचे तुर्की के विमान

सूत्रों के मुताबिक तुर्की से कम से कम 6 सी-130 कार्गो लड़ाकू विमान इस्लामाबाद पहुंचे हैं। कराची के अलावा, 6 सी-130 विमान इस्लामाबाद में एक सैन्य अड्डे पर उतरे हैं। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दावा किया है कि तु्र्की ने जो हथियार भेजे हैं, उनमें Bayraktar TB2 ड्रोन, छोटे हथियार, स्मार्ट बम और गाइडेड मिसाइल सिस्टम हो सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान को चीन ने भी पीएल-15 मिसाइलें भेजी हैं, जिसे पाकिस्तान ने अपने JF-17 लड़ाकू विमानों में लगाया है।

क्या चीन भी कर रहा है पाकिस्तान की मदद

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक तुर्की ने कथित तौर पर पाकिस्तान को हथियार भेजा है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान को भेजा गया है। छह तुर्की सी-130 विमान लड़ाकू उपकरण लेकर पाकिस्तान में उतरे, जो अंकारा-इस्लामाबाद सैन्य साझेदारी के बढ़ने का संकेत है।

बता दें कि इस बीच, पाकिस्तान को चीन का भी रणनीतिक सैन्य समर्थन लगातार बढ़ रहा है, चीन के हालिया हथियारों के निर्यात का 82% से अधिक हिस्सा पाकिस्तान को जा रहा है। कश्मीर में तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान अपने सबसे करीबी रक्षा सहयोगियों – तुर्की और चीन पर बहुत अधिक निर्भर करता दिख रहा है। 

 

Latest India News



[ad_2]

Source link