Home National India-Pakistan Tension: ड्रोन हमले में उलझा कर कहीं कोई बड़े हमले की फिराक में तो नहीं पाकिस्तान! ख्वाजा आसिफ के बयान में दिखी झलक

India-Pakistan Tension: ड्रोन हमले में उलझा कर कहीं कोई बड़े हमले की फिराक में तो नहीं पाकिस्तान! ख्वाजा आसिफ के बयान में दिखी झलक

0
India-Pakistan Tension: ड्रोन हमले में उलझा कर कहीं कोई बड़े हमले की फिराक में तो नहीं पाकिस्तान! ख्वाजा आसिफ के बयान में दिखी झलक

[ad_1]

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन अटैक कर रहा है. गुरुवार और शुक्रवार को उसने कई ड्रोन हमले भारत की सीमा पर किए. मगर यह सभी विफल साबित हुए. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब ओर गुजरात के कई ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया है. अभी तक पाकिस्तान ने  ड्रोन के जरिए भारत पर हमले की कोशिश की है. लेकिन इसके पीछे किसी बड़े की हमले की साजिश हो सकती है. 

इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से उकसाने वाला बयान दिया है. मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में आसिफ ने स्पष्ट रूप से ऐलान किया कि इस्लामाबाद के पास भारत के साथ पूर्ण युद्ध के अलावा अब किसी तरह का विकल्प बचा नहीं है. आसिफ ने कहा, ‘बीते चार दिनों में भारत की ओर से अपनाई आक्रामक कार्रवाइयों की वजह से हमें इस विकल्प (युद्ध) के अलावा कुछ नहीं दिखता है. हमने तनाव को कम करने का प्रयास किया है, लेकिन अब ऐसा होना संभव नहीं है. हमें उन्हें जवाब देना होगा.’

जानबूझकर भारतीय ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों को इस बात में किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए. हालांकि उन्होंने इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अभियान पर किसी तरह की चर्चा नहीं की. इससे  पहले ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में यह दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर भारतीय ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया. उन्होंने कहा, इस तरह से भारतीय सेना को अहम रक्षा उपकरणों की लोकशन का पता चल सकता है. आसिफ का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

अब उन्हें अपने हिसाब से जवाब देंगे: पाक सैन्य प्रवक्ता

इस दौरान पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उनकी सेना भारत के साथ तनाव को कम नहीं करने वाली है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने सऊदी की मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम तनाव को कम नहीं करने वाले हैं. भारत ने उनके पक्ष को नुकसान पहुंचाया है. अभी तक हम खुद को बचाने में लगे थे, मगर अब उन्हें अपने हिसाब से जवाब देंगे. 

400 ड्रोन हमले किए हैं

ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तानी सेना के इस बयान को लेकर ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि पाकिस्तान किसी बड़े हमले की साजिश तो नहीं रच रहा है. ये बयान पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद सामने आए हैं.आपको बता दें ​कि पाकिस्तान ने गुरुवार को करीब 400 ड्रोन हमले किए हैं. बताया जा रहा है कि यह ड्रोन तुर्की में बनकर तैयार हुए हैं. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से तोपों और ड्रोन से हमले हुए हैं. इससे आशंका बढ़ रही हैं कि कही पाकिस्तान इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं रच रहा है. ड्रोन हमलों की आड़ में वह हमले की बड़ी योजना तो तैयार नहीं कर रहा है? आपको बता दें सात मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर आरंभ किया था. इसके तहत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की ओर से 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या दी गई. कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इन हत्याओं की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (LeT)  के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. 



[ad_2]

Source link