India Post GDS Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 40,889
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 27 जनवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख- 16 फरवरी 2023
एप्लीकेशन फीस की आखिरी तारीख- 16 फरवरी 2023
शैक्षिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक पदों (Sarkari Naukri) पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट हो। इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास कक्षा 10 में मैथ्स और इंग्लिश विषय भी जरूर होने चाहिए।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आपको जानकारी दे दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र सीमा के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए भर्ती के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
India Post Recruitment Notification
एप्लीकेशन फीस
जो भी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे। आरक्षित वर्ग और महिला वर्ग को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयनित होने के लिए किसी लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है बल्कि उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 10वीं कक्षा में प्राप्तांको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
सैलरी
बीपीएम यानी ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 12,000 रुपये से 29,380 रुपये दिए जाएंगे वहीं डाक सेवक पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10,000 रुपये से 24,470 रुपये सैलरी के रूप में दी जाएगी।