Home Sports India started the Junior Women Hockey World Cup with a win by defeating Canada 12 0 – कनाडा को 12-0 से रौंदकर भारत ने जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, खेल न्यूज

India started the Junior Women Hockey World Cup with a win by defeating Canada 12 0 – कनाडा को 12-0 से रौंदकर भारत ने जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, खेल न्यूज

0
India started the Junior Women Hockey World Cup with a win by defeating Canada 12 0 – कनाडा को 12-0 से रौंदकर भारत ने जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, खेल न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम ने एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में कनाडा को 12-0 से हराकर शानदार शुरूआत की। भारत के लिए मुमताज खान ने चार (26वां, 41वां, 54वां और 60वां), अन्नु (चौथा, छठा, 39वां मिनट) और दीपिका सोरेंग (34वां, 50वां और 54वां) ने तीन तीन गोल किए। डिप्पी मोनिका टोप्पो ने 21वें मिनट में और नीलम ने 45वें मिनट में गोल दागे। 

China Masters 2023: सात्विक-चिराग ने मचाया धमाल, चीन मास्टर्स के फाइनल में की एंट्री

भारत ने आक्रामक शुरूआत की और जल्दी ही अन्नु ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागकर बढ़त दिला दी। दो गोल करने के बावजूद भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा और पहले क्वार्टर तक बढत 2-0 की बनी रही। 

दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा रहा। डिप्पी और मुमताज ने इसका फायदा उठाकर एक एक फील्ड गोल दाग दिया। इस बीच कनाडा को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया। हाफटाइम तक भारत के पास चार गोल की बढत थी। 

भारत में फुटबॉल को कैसे मिल सकती है गति, जर्मनी के दिग्गज ओलिवर कान ने बताया प्लान

दूसरे हाफ में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया जिसके बाद अन्नु ने भी हैट्रिक पूरी की। मुमताज ने अपना दूसरा गोल भी दागा। वहीं नीलम ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 8-0 की कर दी। आखिरी क्वार्टर में दीपिका और मुमताज ने गोल दागे। भारत का सामना शुक्रवार को जर्मनी से होगा।

[ad_2]

Source link