Home National INDIA TV-CNX Opinion Poll: कर्नाटक में बीजेपी के खाते में आ सकती हैं कितनी सीटें? – India TV Hindi

INDIA TV-CNX Opinion Poll: कर्नाटक में बीजेपी के खाते में आ सकती हैं कितनी सीटें? – India TV Hindi

0
INDIA TV-CNX Opinion Poll: कर्नाटक में बीजेपी के खाते में आ सकती हैं कितनी सीटें? – India TV Hindi

[ad_1]

Opinion Poll Karnataka- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
कर्नाटक की 28 सीटों का ओपिनियन पोल

कर्नाटक दक्षिण का वो राज्य जहां से बीजेपी अपना स्कोर सबसे ज़्यादा बढ़ाती है। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 28 सीटों में से 25 सीटें जीती थी। पिछले चुनाव में कर्नाटक ने ही बीजेपी को 300 पार पहुंचाया था। बीजेपी को इस बार भी कर्नाटक से बड़ी उम्मीदें हैं। लेकिन राज्य में सरकार कांग्रेस की है। राहुल गांधी भी कर्नाटक से उम्मीदें लगाए बैठे हैं। रिस्क कम करने के लिए बीजेपी ने इस बार यहां जेडीएस से गठबंधन भी किया है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि कर्नाटक की जनता क्या सोच रही है? उसका मन किधर जा रहा है? 

कर्नाटक की 28 सीटों का ओपिनियन पोल-







पार्टी सीटें
BJP 22
कांग्रेस 4
JDS  2

बैंगलोर दक्षिण सीट का हाल?

बात अगर बैंगलोर दक्षिण सीट की करें तो बीजेपी के फायरब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या यहां से चुनाव लड़ते हैं। 2019 का चुनाव उन्होंने सवा तीन लाख वोटों के अंतर से जीता था। ओपिनियन पोल के मुताबिक बैंगलोर दक्षिण की इस सीट से तेजस्वी सूर्या फिर जीत सकते हैं। सूर्या को बहुत ही आसानी से जीत मिलने वाली है। तेजस्वी सूर्या से पहले इस सीट से लगातार 6 बार बीजेपी के दिग्गज नेता अनंत कुमार सांसद रहे थे।

हासन सीट पर JDS को बढ़त

साउथ कर्नाटक की हासन सीट JDS की परंपरागत सीट है। यहां वही जीतता है जिसे देवगौड़ा परिवार सपोर्ट करता है। हासन वोक्कालिगा वोट का गढ़ है। 19 के चुनाव में यहां से JDS के पी. रेवन्ना 1 लाख 40 हजार वोट के मार्जिन से जीते थे। इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक हासन की ये सीट फिर से JDS के पास जाएगी। JDS को यहां आसान जीत मिलेगी। इस सीट पर देवगौड़ा परिवार का असर रहता है।

Latest India News



[ad_2]

Source link