भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 4 रनों से जीता था। उसके बाद दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम ने भारत को 2 विकेट से हराकर सीरीज में मजबूत बढ़त बना ली थी। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो की जंग है। वहीं अगर यहां से भारतीय टीम को सीरीज जीतनी है तो उसे बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे। इसी को लेकर इंडिया टीवी ने फैंस की राय जानने के लिए एक पोल चलाया। जिस पर कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की लेकिन इसके नतीजे काफी हैरान करने वाले थे। उसे देख कर ऐसा लगा कि अब फैंस ने भी शायद टीम इंडिया से उम्मीदें खो दी हैं।
भारतीय टीम की हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ऐसी दुर्दशा की किसी ने शायद उम्मीद नहीं लगाई थी। टीम इंडिया 17 साल से वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। अगर इस बार ऐसा हुआ तो 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी के बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग में यह हार होगी। साथ ही हार्दिक पांड्या की बतौर कप्तान भी टी20 सीरीज में यह पहली हार हो सकती है। हालांकि, अभी सीरीज के तीन मुकाबले बाकी हैं। मगर यहां से जिस फॉर्म में वेस्टइंडीज की टीम खेलती नजर आ रही है, यह कहना मुश्किल होगा कि भारत आखिरी तीनों मुकाबले जीत जाएगा। पर क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन इसको लेकर सभी की अपनी राय भी हैं। अब आइए जानते हैं कि इंडिया टीवी के पोल पर लोगों ने क्या कहा?
India TV के पोल पर क्या रही फैंस की राय?
इंडिया टीवी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से इस पोल के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर जब लोगों की राय जानना चाही, तो हजारों लोगों ने इस पर जवाब दिया। करीब 5705 लोगों ने इस पर अपनी राय रखी। लेकिन खास बात यह थी कि 50 प्रतिशत लोगों ने इस पर जवाब दिया कि नहीं, यानी टीम इंडिया यहां से टी20 सीरीज पर कब्जा नहीं कर पाएगी। वहीं 41 प्रतिशत लोगों ने हां पर वोट किया। उनको अभी भी लगता है कि टीम इंडिया बाउंस बैक करके आखिरी तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज कब्जा सकती है। जबकि 9 प्रतिशत लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने कह नहीं सकते वाले ऑप्शन पर क्लिक किया, यानी वह इसे लेकर श्योर नहीं थे।
India TV Poll Result
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार हारी टीम इंडिया!
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 6 टी20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक से ज्यादा मुकाबले खेले गए। उसमें से भारत ने 2016 के बाद से लगातार पांच सीरीज जीतीं। वहीं एक बार वेस्टइंडीज को 2016 में जीत मिली थी। 7 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से शिकस्त मिली थी। मौजूदा दौरे पर अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 मैच हार जाती है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 साल बाद टी20 सीरीज हारेगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 टीम इंडिया ने जीते हैं और 9 बार वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मारी है। जबकि एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।