भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकबाले को टीम इंडिया ने जीता था। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। वहीं दूसरे मुकाबले के बारे में बात करे तो भारतीय टीम इस मैच में भी काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि ये मुकाबला ड्रॉ भी हो सकता है। मैच में तीन दिन का खेल खेला जा चुका है। जहां वेस्टइंडीज की टीम अभी भी ली़ड नहीं हासिल कर सकी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं। टीम इंडिया को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो बचे हुए दो दिनों में गेंदबाजों को काफी तेजी से विकेट लेने होंगे। लेकिन क्या टीम इंडिया ये मुकाबला जीत पाएगी या नहीं इसको लेकर इंडिया टीवी ने एक खास पोल चलाया था जिसमें लोगों ने अपनी राय दी है।
इंडिया टीवी ने चलाया पोल
इंडिया टीवी ने इस मुकाबले के रिजल्ट से पहले पोल शुरू किया था। इस पोल में लोगों ने अपनी राय दी थी कि क्या टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर पाएगी या नहीं। इस पर ज्यादातर लोगों ने कहा कि हां, टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से जीत जाएगी। हालांकि अभी इस मैच का फैसला नहीं हो सका है, लेकिन मैच खत्म होने से पहले हम आपको India TV के पोल की रिजल्ट के बारे में बाताते हैं। जहां फैंस इस सीरीज में टीम इंडिया के रिजल्ट को लेकर अपनी राय दे रहे हैं।
क्या थी लोगों की राय?
अब अगर रिजल्ट की बात करें तो इंडिया टीवी पर आए नतीजों के हिसाब से लोगों ने अपना मत दिया था। कुल 5937 लोगों ने अपना वोट किया जिसमें से 79 प्रतिशत लोगों ने कहा हां कि टीम इंडिया इस सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देगी। वहीं 13.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 ने नहीं जीत पाएगी। इसके अलावा 7.3 प्रतिशत लोग इस लोग इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 से जीत सकेगी या नहीं। तो उन्होंने कह नहीं सकते पर वोट किया था। अब ये देखाना दिलचस्प होगा कि इन तीनों में किसकी राय सही होगी।
INDIA TV POLL RESULT
क्या टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर पाएगी?
- हां – 79%
- नहीं – 13.7%
- कह नहीं सकते – 7.3%