[ad_1]
India vs Pakistan : पाकिस्तान को हिंदुस्तान के एक्शन का डर सता रहा है. आखिर हिंदुस्तान का एक्शन कहां होगा. क्या एलओसी पर बड़ी कारवाई होने वाली है. क्या भारत इजराइल स्टाइल में एक्शन करेगा. पाकिस्तान के हुक्मरानों को यही डर सता रहा है. तय है कि इस बार युद्ध होगा. प्रचंड ऐसा हमला होगा कि आतंकिस्तान हो जाएगा. इस बार भारत 1971 से बड़ी तैयारी कर रहा है. हिंदुस्तान राफेल ब्रह्मोस तैयार हैं. हुंकार के लिए जंगी सायरन से खौफ में है. पाकिस्तान 54 साल बाद हिंदुस्तान में इस युद्ध के लिए मॉक ड्रिल की तैयारी की जा रही है. इन तैयारियों को देखकर टेंशन में है…
[ad_2]
Source link