ऐप पर पढ़ें
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का एएफसी एशियाई कप 2023 के अपने दूसरे ग्रुप बी मैच में उज्बेकिस्तान से सामना होने वाला है। गुरुवार (18 जनवरी) को दोहा के अहमद बिन अली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को अपने पहले मुकाबले में 2015 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत बनाम उज़्बेकिस्तान शुरुआती लाइनअप!
भारत: गुरप्रीत (गोलकीपर), राहुल, झिंगन, मिश्रा, थापा, सुरेश, मनवीर, सुनील छेत्री (कप्तान), नाओरेम, अपुइया, पूजारी
यूजेडबी: युसुपोव (गोलकीपर), सैफिएव, शुकुरोव, ज़मरोबेकोव, मशारीपोव (कप्तान), उरुनोव, नसरुल्लाएव, एशमुरोडोव, सर्गेव, फ़ैज़ुल्लाएव, ख़ुसानोव