ऐप पर पढ़ें
अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भर्ती वर्ष 2024-25 को लेकर आगामी आठ फरवरी से 21 मार्च 2024 तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय अमृतसर के निदेशक कर्नल चेतन पांडे ने बुधवार जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जायेगी। अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट के युवा 8 फरवरी से ही आवेदन कर सकेंगे। प्रथम चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) और द्वितीय चरण में शारीरिक परीक्षण और मापदण्ड भर्ती प्रक्रिया होगी।
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2024 के बाद बंद कर दी जायेगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिये अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
अधिकारी ने बताया कि दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। जीडी के लिए 10वीं कक्षा में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। वहीं टेक्निकल श्रेणी के लिए बारहवीं में 50 फीसदी, क्लर्क और एसकेटी के लिए बारहवीं में 60 फीसदी अंक से पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। टेड्समैन के लिए दसवीं और आठवीं में 33 फीसदी से पास होना अनिवार्य है।
यह बहाली चार श्रेणियों के लिए होगी, जिसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन शामिल है।
योग्यता के नियम
क्या है योग्यता
– अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)
45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
– जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।
अग्निवीर तकनीकी
– फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।
अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर
कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।
अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास
– कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास – कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।