ऐप पर पढ़ें
Agniveer Exam Dates : इंडियन आर्मी ने अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन 8वीं 10वीं पास समेत तमाम पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल 2023 तक चलेगी। अग्निवीर भर्ती जनरल ड्यूटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक रोजाना तीन-तीन शिफ्टों में चलेगी। पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 8 बजे, दूसरी शिफ्ट साढ़े 11 बजे और तीसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे शुरू होगी। एक एक घंटे का पेपर होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा।
– अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास कैटेगरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी।
– अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी।
– अग्निवीर जीडी वूमेन एपी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी।
– 25 अप्रैल को सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट / नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी की परीक्षा होगी।
– 26 अप्रैल को अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, रिलिजियस टीचर, सिपाही फॉर्मा, हवलदार की परीक्षा होगी।
जनरल ड्यूट वाले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 5 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच जारी कर दिए जाएंगे। अग्निवीर जनरल ड्यूटी कैटेगरी के एडमिट कार्ड चरणों में लाइव होंगे। अन्य कैटेगरी की अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड 11 अप्रैल शाम से उपलब्ध होंगे।