
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Indian Army Recruitment 2023: इंडियन आर्मी ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) से 10+2 पास अभ्यर्थियों के लिए 50वें कोर्स से ऑफिसरों की भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया है। इंडियन आर्मी की इस भर्ती में अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी टीईएस 50 भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही जेईई मेन्स में भी भाग लिया हो। इंडियन आर्मी टीईएस-50 में आवेदन करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 जून से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगा। इंडियन आर्मी टीईएस-50 के जरिए कुल 90 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आर्मी एसएसबी इंटरव्यू आगस्त/सितंबर 2023 में आयोजित किया जाना संभावित है।
आर्मी टीईएस 50 भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 01 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023
कुल रिक्तियां – 90
आर्मी टीईएस के जरिए चयन अभ्यर्थियों का वेतन – लेफ्टीनैंट लेवल पर 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए तक। वहीं इससे ऊपर के पदों पर वेतन नियमानुसार बढ़ता जाएगा।
आवेदन योग्यता –
आर्मी टीईएस-50 भर्ती क लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही 12वीं में न्यूनतक 60 फीसदी अंक हों और पीसीएम साइंस से 12वीं परीक्षा पास की हो।
आयु सीमा – 16½ वर्ष से 19½ वर्ष।
चयन प्रक्रिया : आर्मी टीईएस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। पहले चरण में फेल होने वाले को उसी दिन घर भेज दिया जाएगा और पास होने वाले को एसएसबी इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा।
[ad_2]
Source link