
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Indian Coast Guard Recruitment: इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टैंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय तटरक्षक की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में कुल 46 रिक्तियों का योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है।
इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टैंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन 1 सितंबर 2023 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे। आगे पढ़ें आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें-
रिक्तियों का ब्योरा:
जनरल ड्यूटी (GD)- 25 पद
टेक्निकल- 20 पद
कानून – एक पद
आवेदन योग्यता :
इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में प्रत्येक पद के अनुसार आवेदन योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख लें।
Indian Coast Guard Recruitment 2023 Notification
चयन प्रक्रिया :
इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टैंट कमांडेंट की भर्ती ऑल इंडिया स्तर पर की जा रही है। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट विभिन्न स्तर पर होने वाली परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में रिक्तियों के अनुसार ही अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए जाएंगे। इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में सफल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को स्टेज-I, II, III, IV और V में पास होना अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक, फोटो पहचान पत्र और डॉकुमेंट वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क-
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को 250 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से, क्रेडिट या डेबिट या रुपे या यूपीआई के जरिए जमा कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link