मुंबई, सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.देशभर में लोग उन्हें उनकी आवाज की वजह से पहचानते हैं. हाल में सिंगर को सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में देखा गया. जहां शो के पहले सीजन में हिस्सा लेने के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वह किसी भी परफॉर्मेंस से पहले कांपने लगते थे. उन्होंने यह भी कहा कि लोग अक्सर उन्हें इसी शो से ही जोड़ कर देखते हैं.
आपको बता दें कि राहुल सबसे पहले साल 2004-05 में सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा बने थे. इस शो से वह रातों रात फेमस हो गए. लोगों ने इस शो में उनकी गायकी को काफी पसंद किया, जिसकी वजह से वह टॉप तीन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. शो में आकर राहुल ने उन्हीं पलों को याद किया .
शो में राहुल ने ये भी बताया कि आज भी लोग उन्हें ‘इंडियन आइडल का राहुल’ के रूप में जानते हैं. इसके अलावा, राहुल ने अपनी पत्नी दिशा परमार के बारे में भी बात की, और कहा कि वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ शो में काम करती हैं, और जज विशाल ददलानी से थीम गीत ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ गाने का अनुरोध किया. 1980 की फिल्म ‘याराना’ के ‘यारा तेरी यारी को मैंने’ ट्रैक पर प्रतियोगी विनीत सिंह के प्रदर्शन से राहुल काफी प्रभावित हुए और उन्हें बताया कि विनीत, केप टाउन और डबलिन में संगीत कार्यक्रम के लिए हमारे टिकट पहले से ही हाउस फुल हैं.
नए साल के विशेष एपिसोड के लिए ऋषि सिंह, विनीत सिंह, नवदीप वडाली, शिवम सिंह, चिराग कोतवाल, सोनाक्षी कर, बिदिप्त चक्रवर्ती, सेंजुति दास, देबोस्मिता रॉय और काव्या लिमये सहित शीर्ष दस प्रतियोगी जीत गांगुली महालक्ष्मी अय्यर, ऐश किंग, आरजे मलिष्का, ध्वनि भानुशाली, राहुल वैद्य, दिव्यांश और अभिमन्यु दसानी जैसे जजों के सामने प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि ‘इंडियन आइडल 13’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Rahul Vaidya
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 16:57 IST