
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नवसेना ने एसएससी एग्जीक्यूटिव के 70 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। शॉर्ट सर्विस कमिशन जरिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Executive Branch) में स्पेशल नवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत सूचना के लिए पूरा विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जनवरी 2023 से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अपना आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2023 है। इंडियन नेवी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 70 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आगे देखिए आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य डिटेल्स:
आवेदन योग्यता :
इंडियन नेवी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं या 12वीं परीक्षा पास की होनी चाहिए। इसके साथ ही एमएससी या बीई या बीटेक या एमटेक या कम्प्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी या सॉफ्टवेयर सिस्टम या साइबर सिक्योरिटी आदि में एमसीए साथ में बीसीए या कम्प्यूटर साइंस में बीएससी होना जरूरी है।
आयु सीमा : अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 तक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों के चयन में आवेदन योग्यता डिग्री परीक्षा के प्राप्तांकों व नॉर्मलाइजेशन के साथ अभ्यर्थियों के आवेदन की छंटनी की जाएगी। एसएसबी अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद मेडिकल परीक्षण में फिट पाए गए अभ्यर्थियों का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को कोर्स में लिया जाएगा और फिर नियुक्ति दी जाएगी।
[ad_2]
Source link