Indian Navy SSR/MR Recruitment 2022: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर SSR/MR 01/23 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर थी। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2022 को शुरू हो गई थी।
बता दें, इस भर्ती अभियान में 1500 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 1400 अग्निवीर (SSR) – 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 अग्निवीर (MR) – 01/2023 बैच के लिए हैं। अग्निवीर (SSR) के उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
Indian Navy Agniveer SSR/MR: जानें- पदों के बारे में
SSR- पुरुष- 1120 पद, महिलाएं- 280 पद, कुल पद- 1400
MR- पुरुष- 80 पद, महिलाएं- 120 पद, कुल पद- 100
Indian Navy Agniveer SSR/MR Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- अगर पहले से रजिस्टर नहीं है तो ‘रजिस्टर’ टैब पर क्लिक करके अपनी ई-मेल आईडी के साथ खुद को रजिस्ट करें।
स्टेप 3- अब रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी के साथ लॉग इन करें और “Current Opportunities” लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- “Apply” (√) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- फॉर्म को पूरी तरह से भरें।
स्टेप 6- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 7- अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
नोट:- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही हैं या नहीं। बता दें, सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स ओरिजनल रूप से स्कैन किए हुए होने चाहिए। उसके बाद ही अपलोड करना है।
ऐसे होगा सिलेक्शन
– उम्मीदवारों का सिलेक्शन इन आधार पर किया जाएगा।
– लिखित परीक्षा
– पीएफटी और प्रारंभिक चिकित्सा
– फाइनल रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षा
आवेदन फीस
उम्मीदवार 550 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
सैलरी
चयनित होने वालों को 30,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।