Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetIndian Railway की खास सर्विस: ट्रेन में भी Deliver हो जाएगा आपके...

Indian Railway की खास सर्विस: ट्रेन में भी Deliver हो जाएगा आपके पसंदीदा होटल का खाना, ऐसे करें बुक


गर्मियों की छुट्टी में अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railway) से यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान ट्रेन में बैठकर पिज़्ज़ा, बर्गर, पास्ता या चाऊमीन खाना चाह रहे हैं तो अब ये मुमकिन है। दरअसल IRCTC ने यात्रियों को अच्छा और उनकी पसंद का खाना ट्रेन में ही उपलब्ध कराने के लिए नई सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के जरिये आप ट्रेन में बाहार का खाना मंगवा के खा सकते हैं। इसके लिए IRCTC ने देश भर में कई रेस्तरां के साथ साझेदारी की है। यात्री इस भोजन को यात्रा के दौरान या यात्रा शुरू करने से पहले भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा वे 15 या अधिक लोगों के लिए एक साथ भी भोजन भी मंगवा सकते हैं। 

 

ये भी पढ़ें:- FREE में Aadhaar अपडेट करने का आखिरी मौका, बाद में खर्च होंगे 100 रुपए से ज्यादा

 

 

ऐसे में अब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट पर ही अच्छा खाना मंगवा सकते हैं। आप IRCTC e-catering के जरिए इंडियन, चाइनीज, बर्गर आदि किसी भी तरह का खाना मंगा सकते हैं। अगर आप भी अपनी सीट पर बैठे-बैठे टेस्टी खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं। 


ट्रेन में ऑनलाइन खाना कैसे ऑर्डर करें

Step 1: Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद आप आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट तक भी पहुंच सकते हैं या 1323 पर कॉल कर सकते हैं।

Step 2: अब, अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करें। ऐसा करने पर, ऐप आपकी यात्रा से संबंधित डिटेल्स जैसे ट्रेन का नाम, स्टेशन का नाम और यात्री डिटेल्स मांगेगा इसके बाद रेस्टोरेंट की लिस्ट खुल जाएगी।

Step 3: उस स्टेशन का चयन करें जहाँ आप अपना भोजन पहुँचाना चाहते हैं।

Step 4: उपलब्ध रेस्तरां की लिस्ट में से अपना पसंदीदा रेस्तरां चुनें और फिर उस भोजन का चयन करें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं।

Step 5: फिर अपने भोजन के लिए पेमेंट करें। आप कैश-ऑन-डिलीवरी के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

एक बार यह सब हो जाने के बाद, आपके द्वारा चुने गए स्टेशन पर पहुंचने पर आपको भोजन पहुंचा दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:- IRCTC की कमाल सर्विस: बिना पैसे दिए घर बैठे बुक करें Train Ticket, नई है ये ट्रिक

 

ट्रेन में खाना बुक करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

> बुकिंग करने के लिए आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट या वेटिंग टिकट होना चाहिए।

> यह सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही मिलती है।

> अगर ऑर्डर करने के बाद भी पूरा खाना या खाना नहीं मिलती तो आपको पैसे पूरे रिफंड हो जाएंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments