ऐप पर पढ़ें
Indian Railway: कई बार अचानक ट्रेन से सफर करना पड़ता है, मगर जेब में सफर करने के पैसे नहीं होते हैं। ऐसी परिस्थिति में निराश होने की जरूरत नहीं। हाथ में पैसे न होने पर भी आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों के लिए बफर ऑफर का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप बिना पैसे के तुरंत ट्रेन की टिकट कटा कर यात्रा कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए कैशई, पेटीएम और ईपेलेटर की सुविधा मुहैया कराता है। आईआरसीटीसी कैशई ‘Travel Now Pay Later’ के नाम से एक ऐसी सुविधा दे रहा है, जिसके जरिए आप ट्रेन का टिकट कटा सकते हैं और कुछ दिनों बाद इसका भुगतान कर सकते हैं। साथ ही पेटीएम की तरफ से भी यह सुविधा पोस्टपेड के तहत उपलब्ध कराई जा रही है।
पेटीएम अपने यूजर्स के लिए पोस्टपेड सेवाएं प्रदान करता है। जिसके तहत यूजर्स को 30 दिनों तक बिना किसी ब्याज के 60,000 रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं। बिलिंग साइकिल के अंत से पहले भुगतान किए जाने पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। इसे चाहें तो ईएमआई में भी बदला जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल कर IRCTC पर ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं।
कैसे करें पेटीएम से टिकट बुक?
IRCTC के जरिए फ्री में टिकट बुक करने के लिए प्रस्थान और गंतव्य के साथ साथ अन्य यात्रा विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद बुक टिकट पर क्लिक करें। पेमेंट सेक्शन में पे लेटर विकल्प चुनें और पेटीएम पोस्टपेड चुनें। उसके बाद, पेटीएम लॉगिन विवरण के साथ ओटीपी दर्ज करके टिकट बुकिंग प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
कैशई के जरिए कैसे बुक करें टिकट
आप कैशई के जरिए ऐसे टिकट बुक कर सकते हैं। प्ले स्टोर से आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप डाउनलोड करें। यात्रा विवरण दर्ज करें और बुक टिकट पर क्लिक करें। भुगतान विकल्पों में से ‘Travel Now Pay Later’ चुनें। कैशई को TNPL की तरफ से ऑफ़र किए गए विकल्पों में से चुना जाना चाहिए। टिकट बुकिंग पूरी हो जाएगी। इसका भुगतान आप तीन या छह महीने की अवधि में ईएमआई के तहत भी कर सकते हैं। Epelator नाम की एक फिनटेक कंपनी भी यह सुविधा मुहैया करा रही है। जिसके तहत टिकट के पैसे का भुगतान 14 दिनों के भीतर करना होता है। नहीं तो 36 फीसदी ब्याज वसूला जाएगा।