Home National Indian Railways: भारतीय रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव

0
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव

[ad_1]

Indian Railways has changed the timing of these passenger trains- India TV Hindi

Image Source : PTI
पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव

Indian Railways: भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे (ECR) द्वारा कुछ यात्री ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दानापुर और समस्तीपुर रेलवे डिवीजन से चलने वाली 18 पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इस बाबत रेलवे के अधिकारी ने कहा कि 18 पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग के नए नियम आज से लागू हो जाएंगे। बता दें कि पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग में क्यों बदलाव किया गया है इस बाबत अबतक कोई जानकारी रेलवे द्वारा अबतक साझा नहीं की गई है।

इन ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव

ट्रेन नंबर 03217 (बरौनी-दानापुर मेमू)- यह ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन पर 9.30 बजे पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03286 (आरा-पटना मेमू)- यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे पटना स्टेशन पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03337 (पटना-गया मेमू)- यह ट्रेन गया स्टेशन से सुबह 9.30 बजे रवाना होगाी। 
ट्रेन नंबर 03335 (पटना-गया मेमू)-  यह ट्रेन सुबह 8.20 पर गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03263 (पटना-गया मेमू)- यह ट्रेन गया स्टेशन पर रात 1.05 बजे पहुंचेगी। 
ट्रेन नंबर 05243 (सहरसा-समस्तीपुर मेमू)- यह ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रात 8.35 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05222 (समस्तीपुर-सहरसा डेमू)- यह ट्रेन सहरसा स्टेशन पर 11.25 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05259 (मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू)- यह ट्रेन रात 8.35 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी। 
ट्रेन नंबर 03365 (पटना-गया मेमू)- यह ट्रेन शाम 4.45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03629 (तिलैया-दानापुर पैसेंजर): यह ट्रेन दानापुर स्टेशन पर 12.55 बजे पहुंचेगी। 
ट्रेन नंबर 03263 (पटना-गया मेमू)- यह ट्रेन गया स्टेशन पर रात 1.05 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03268 (पटना-किउल मेमू)- यह ट्रेन किऊल स्टेशन पर 2.05 बजे पहुंचेगी। 
ट्रेन नंबर 03224 (फतुहा-राजगीर मेमू)- यह ट्रेन राजगीर स्टेशन पर रात 8.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03353 (पटना-गया मेमू)- यह ट्रेन सुबह 11 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03222 (आरा-पटना मेमू)- यह ट्रेन पटना स्टेशन पर 8.45 बजे पहुंचेगी। 
ट्रेन नंबर 05514 (जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर)- यह ट्रेन दोपहर 12.43 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05221 (सहरसा-समस्तीपुर डेमू)- यह ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 3.35 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03284 (पटना-बरौनी मेमू)- यह ट्रेन दोपहर 1.10 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03353 (पटना-गया मेमू)- यह ट्रेन सुबह 11 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03222 (आरा-पटना मेमू)- यह ट्रेन पटना स्टेशन पर 8.45 बजे पहुंचेगी। 
ट्रेन नंबर 03353 (पटना-गया मेमू)- यह ट्रेन सुबह 11 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03222 (आरा-पटना मेमू)- यह ट्रेन पटना स्टेशन पर 8.45 बजे पहुंचेगी। 
ट्रेन नंबर 05514 (जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर)- यह ट्रेन दोपहर 12.43 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05221 (सहरसा-समस्तीपुर डेमू)- यह ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 3.35 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05209 (रक्सौल-नरकटियागंज डेमू)- यह ट्रेन नरकटियागंज स्टेशन पर रात 9.05 बजे पहुंचेगी।
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link