अंकित कुमार सिंह
सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त (रद्द), तो कई का रूट परिवर्तित किया गया है. ट्रेनों का रूट परिवर्तन और निरस्त होने के कारण सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. यात्री रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. उन्हें सफर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई ऐसे यात्री हैं जिनका टिकट पहले से कंफर्म होने के बावजूद उनकी ट्रेन रद्द हो गई है. स्टेशन पहुंचने पर वो निराश होकर पुनः घर लौट जाने को मजबूर हैं.
सीवान रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. जबकि एक दर्जन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. वहीं, कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जा रहा है. इस वजह से समय से यात्रियों को ट्रेन नहीं मिल पा रही है. ट्रेनों के रद्द होने और रूट परिवर्तित होने की वजह से सीवान जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या कम हो गई है. रद्द हुई ट्रेनों में पैसेंजर ट्रेन से लेकर सुपरफास्ट ट्रेन तक शामिल है.
इन वजहों से हुई ट्रेनों को निरस्त और रूट हुआ परिवर्तित
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन यार्ड में यातायात सुविधायें बढ़ाने के लिये प्री-नाॅन इंटरलाॅक एवं नॉन-इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निधारण किया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उक्त रूट से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.
2-3 माह पहले कराया गया था रिजर्वेशन, फिर भी ट्रेन रद्द
यात्रियों की मानें तो उनके द्वारा दो से तीन माह पहले रिजर्वेशन कराया गया था. जब वो रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे तो मालूम पड़ा कि उनकी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है तथा कई ट्रेनों के रूट को परिवर्तित कर दिया गया है. यात्रियों ने कहा कि रिजर्वेशन कराने के बावजूद सफर नहीं कर पाये. ट्रेन नहीं मिलने और निरस्त होने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. मजबूरन बसों का सहारा लेना पड़ रहा है जिसका किराया भी ज्यादा लग रहा है.
यात्रियों ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन करने की आवश्यकता है, वरना लोगों को आगे और भी परेशानी बढ़ सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, Siwan news, Train Cancel
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 15:07 IST