
[ad_1]
हाइलाइट्स
कंपनी की यह सेल 23 दिसंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है और 25 दिसंबर तक चलेगी.
कंपनी यह 6E नेटवर्क वाली सभी उड़ानों और चैनल्स के लिए यह ऑफर लाई है.
पार्टनर बैंक HSBC के साथ मिलकर टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को कैशबैक भी दिया जा रहा है.
नई दिल्ली. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर बाहर घूमने का प्लान है, लेकिन महंगा हवाई टिकट आपके बजट से बाहर हो रहा तो इंडिगो के ऑफर का लाभ उठाइये. घरेलू बजट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट के किराये में बड़ी कटौती की है. कंपनी की यह सेल 23 दिसंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है और 25 दिसंबर तक चलेगी.
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन ने तीन दिन का विंटर सेल शुरू किया है. यात्री इस दौरान घरेलू और विदेशी दोनों ही उड़ानों पर छूट पा सकते हैं. कंपनी यह 6E नेटवर्क वाली सभी उड़ानों और चैनल्स के लिए यह ऑफर लाई है. कंपनी ने सस्ते टिकट के साथ कैशबैक का भी ऑफर दिया है. पार्टनर बैंक HSBC के साथ मिलकर टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को कैशबैक भी दिया जा रहा है.
कब कर सकते हैं हवाई यात्रा
कंपनी ने बताया है कि 23 से 25 दिसंबर तक बुक कराए टिकट पर यात्री 15 जनवरी, 2023 से लेकर 14 अप्रैल, 2023 तक सफर कर सकते हैं. इस दौरान घरेलू डेस्टिनेशन के लिए हवाई टिकट 2,023 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए 4,999 रुपये के शुरुआती किराये पर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. टिकट बुकिंग पर HSBC बैंक 5 फीसदी यानी 750 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है.
विमानन सेक्टर में लौटी रौनक
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा का कहना है कि हम साल 2023 में प्रवेश कर रहे हैं और ये चाहते हैं कि ज्यादा संख्या में लोग हवाई सफर कर सकें. छुट्टियों के सीजन में भारतीय एविएशन सेक्टर में बड़ी रिकवरी दिख रही है. यही कारण है कि कंपनी ने विंटर सेल शुरू किया है, जिसका लाभ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर दिया जा रहा है. कंपनी इस ऑफर के जरिये किफायती सफर कराने के अपने वादे को भी पूरा करना चाहती है.
…इधर आसमान पर हवाई किराया
सर्दियों के सीजन में छुट्टियां मनाने बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है और विमानन कंपनियों ने अपना किराया भी बढ़ा दिया है. पिछले साल 24 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच पीक सीजन में जहां दिल्ली से गोवा का हवाई किराया 15 हजार रुपये था, वहीं इस बार यह 30 हजार रुपये पहुंच गया है. इसी तरह, मुंबई से अंडमान तक का किराया पिछले साल इस अवधि में जहां 32 हजार रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 49 हजार रुपये पहुंच गया है. मुंबई से कश्मीर की टिकट पिछले साल 18 हजार रुपये में मिल रही थी, जो अब 30 हजार में मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Christmas, Festive Offer, Indigo, Indigo Airlines
FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 09:28 IST
[ad_2]
Source link