हाइलाइट्स
पंजाब फ्रंटियर पर BSF जवानों ने साल 2022 में सीमा पार से भेजे 22 ड्रोनों को पकड़ा
अलग-अलग घटनाओं में दो घुसपैठियों को मार गिराया गया और 23 पाकिस्तानी पकड़े
चंडीगढ़. पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan Border) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani intruder) को मार गिराया गया. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी.
जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. अधिकारी ने बताया कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ कर्मियों ने गोली चला दी, जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- घुसपैठ के लिए पाकिस्तान आर्मी की नई चाल, पैसे देकर भेजे जा रहे Pok के गरीब लोग, फिर मार दी जाती है गोली
पंजाब फ्रंटियर पर बीएसएफ के जवानों ने साल 2022 में सीमा पार से भेजे गए 22 ड्रोनों को पकड़ा, दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. इतना ही नहीं 316 किलोग्राम ड्रग्स भी जब्त की.
पहले के एक बयान में, बीएसएफ ने उल्लेख किया था कि पंजाब फ्रंटियर के सैनिकों ने अत्यधिक उच्च स्तर की सतर्कता बना रखी है. परिणामस्वरूप, बीएसएफ ने 22 ड्रोनों का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया और 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 राउंड और जब्त किए. वहीं, अलग-अलग घटनाओं में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया और 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है.
.
Tags: BSF, Indo-Pak border, Punjab news
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 10:55 IST