
[ad_1]
Last Updated:
India-Pakistan Tension : दोनों देशों में चरम तनाव के बीच संघर्ष विराम लागू हो चुका है. इस बीच पहलगाम की घटना समेत कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे. इन्हें देखकर लोगों की सेहत बुरा असर पड़ा है.

डॉक्टर मुकेश गोयल
हाइलाइट्स
- भारत-पाक के बीच चरम तनाव से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ा.
- अपोलो के डॉक्टर ने हाई बीपी और शुगर मरीजों की संख्या बढ़ने की बात कही.
- तनाव से बचने के लिए सकारात्मक माहौल में रहने की सलाह दी गई.
Social media impact. 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 टूरिस्टों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता चला गया. एक-दूसरे पर हमलों के बीच स्थिति पूर्ण युद्ध तक पहुंच गई. चरम तनाव के बीच संघर्ष विराम लागू हो चुका है. इस बीच पहलगाम की घटना के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते रहे. इसके बाद जब भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे पर हमला किया तो उससे जुड़ी कई तरह की सूचनाएं और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैले. इन्हें देख-देख कर दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सेहत बुरा असर पड़ा है. किसी का ब्लड प्रेशर हाई हो गया है तो किसी का ब्लड प्रेशर लो हो गया है. जिन लोगों का शुगर लेवल 70 था, उनका 100 तक पहुंच गया है और जो शुगर के मरीज थे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई. लोगों के सिर में दर्द और रात-रात भर तक जागने से तमाम तरह की परेशानियां होने लगी.
Local 18 ने इस बारे में अपोलो इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश गोयल से बातचीत की. डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि 22 अप्रैल से लेकर अब तक हाई ब्लड प्रेशर, हाई शुगर लेवल के साथ सिर दर्द मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे मरीजों को दवाई की एक्स्ट्रा डोज लेने की सलाह दी गई.
मरीजों के लगातार मैसेज
डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि जब से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है, तब से उनके पास मरीजों के मैसेज आ रहे हैं. किसी की बीपी अचानक बढ़ गई तो किसी का शुगर. कई लोगों की तबीयत घर में बैठे-बैठे बिगड़ गई. डॉ. मुकेश ऐसे लोगों से यही कह रहे हैं कि वे तनाव न लें और जिन चीजों से तनाव हो रहा है, वे उन चीजों को न देखें क्योंकि इसका उनकी सेहत पर सीधा असर पड़ेगा.
ऐसे रखें खुद को स्वस्थ
डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि जब भी युद्ध जैसे हालात बनें तो सबसे जरूरी है कि लोग अपनी सेना और सरकार पर भरोसा रखें. अगर आपको बार-बार ऐसी चीजों को देखकर तनाव हो रहा है तो उन्हें न देखें. पार्क में घूमें और फैमिली को वक्त दें. पॉजिटिव माहौल में जाने की कोशिश करें.
[ad_2]
Source link