Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetInfinix के नए फोन्स में 108MP तक का कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले...

Infinix के नए फोन्स में 108MP तक का कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले भी धांसू


ऐप पर पढ़ें

इनफीनिक्स ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 30 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नई सीरीज में तीन स्मार्टफोन- इनफीनिक्स नोट 30, नोट 30 5G और नोट 30 प्रो 5G आते हैं। फोन के ग्लोबल लॉन्च पर कंपनी ने इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो दे दी है, लेकिन इनकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार नोट 30 की कीमत 230 डॉलर से कम और बाकी दोनों मॉडल की कीमत 300 रुपये से कम हो सकती है।

नोट 30 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल और एक AI  लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस मैजिक ब्लैक, इंटरस्टेलर ब्लू और सनसेट गोल्ड में आता है। 

इनफीनिक्स नोट 30 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 4G वर्जन वाला ही है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा और एक एआई लेंस दिया गया है। 8जीबी तक की रैम में आने वाला यह फोन डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

जियो का शानदार गिफ्ट, 61 रुपये वाले प्लान में अब पहले से ज्यादा डेटा

इनफीनिक्स नोट 30 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। यह 4G हैंडसेट 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट पर काम करता है। फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ब्लैक और वैरिएबल गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।  

(Photo: GSMArena)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments