
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
इनफीनिक्स ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट- Infinix Smart 8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 8जीबी तक रैम (4जीबी रियल+4जीबी वर्चुअल) और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो यह 6,749 में आपका हो जाएगा। इसकी सेल 15 जनवरी से होगी। यूजर इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इनफीनिक्स का यह लेटेस्ट फोन चार कलर ऑप्शन- गैलेक्सी वाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक में आता है। आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले पैनल डाइनैमिक आइलैंड जैसा मैजिक रिंग फीचर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें 4जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
सैमसंग ने किया कमाल, दूर होगी यूजर्स की टेंशन, 7 साल तक नए रहेंगे फोन
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक एआई लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी यूएसबी टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम कार्ड, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: dealbora)
[ad_2]
Source link