Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetinfinix hot 40 series featuring up to 108mp camera launched know features...

infinix hot 40 series featuring up to 108mp camera launched know features and specifications – Tech news hindi – Infinix का बड़ा धमाका, लाया तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

इनफीनिक्स ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई सीरीज इनफीनिक्स हॉट 40 को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में कंपनी तीन नए फोन- Infinix Hot 40i, Infinix Hot 40 और Infinix Hot 40 Pro ऑफर कर रही है। नए स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल तक का मेन और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। फोन 8जीबी तक की रियल और 8जीबी तक की वर्चुअल रैम के साथ आते हैं। कंपनी इन फोन में जो प्रोसेसर ऑफर कर रही है, वह भी जबर्दस्त है। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि इनफीनिक्स के इन नए फोन में क्या कुछ है खास।

इनफीनिक्स हॉट 40 प्रो

कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम  और 8जीबी तक की वर्चुअल रैम के साथ आता है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। फोन में कंपनी 256जीबी तक का UFS 2.2 स्टोरेज दे रही है और इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकेंगे। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक एआई लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13.5 पर काम करता है। फोन स्टारलिट ब्लैक, पाम ब्लू, होराइजन गोल्ड और स्टारफॉल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। 

इनफीनिक्स हॉट 40

इनफीनिक्स के इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसमें इस फोन में भी 8जीबी वर्चुअल के साथ टोटल 16जीबी तक की रैम दी गई है। 256जीबी तक की इंटरनल मेमरी वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दिया गया है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इनफीनिक्स हॉट 40i

कंपनी का नया फोन 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 480 निट्स का है। इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 चिपसेट मिलेगा। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इस फोन में आपको क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है। माना जा रहा है कि ये सभी 16-17 हजार रुपये से कम की रेंज में आएंगे। नए फोन सेल के लिए कब से उपलब्ध होंगे इसकी जानकारी भी अभी नहीं दी गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments