Home Tech & Gadget infinix zero ultra featuring 200mp camera and 180w charging available with massive discount – Tech news hindi – सबसे बड़ी डील! 200MP कैमरे वाले सस्ते फोन पर 50% डिस्काउंट, 12 मिनट में होता है फुल चार्ज , गैजेट्स न्यूज

infinix zero ultra featuring 200mp camera and 180w charging available with massive discount – Tech news hindi – सबसे बड़ी डील! 200MP कैमरे वाले सस्ते फोन पर 50% डिस्काउंट, 12 मिनट में होता है फुल चार्ज , गैजेट्स न्यूज

0
infinix zero ultra featuring 200mp camera and 180w charging available with massive discount – Tech news hindi – सबसे बड़ी डील! 200MP कैमरे वाले सस्ते फोन पर 50% डिस्काउंट, 12 मिनट में होता है फुल चार्ज  , गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की डील आपके लिए ही है। इस धमाकेदार डील में Infnix Zero Ultra स्मार्टफोन 50 पर्सेंट तक की छूट के साथ मिल रहा है। इनफीनिक्स के इस फोन का MRP 49,999 रुपये है। सेल में कंपनी इस फोन पर 40 पर्सेंट का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घट कर 29,999 रुपये हो गई है। 

फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे, तो आपको 10 पर्सेंट अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों को मिलाकर फोन पर ऑफर किया जा रहा टोटल डिस्काउंट 50 पर्सेंट तक का हो जाता है। यह फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको 180W की चार्जिंग मिलेगी, जो फोन की बैटरी को 12 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इनफीनिक्स का यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा सेटअप है। फोन नें आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में कंपनी 1000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल भी दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है।

गजब! ₹1.20 लाख वाला 55 इंच का टीवी 33 हजार में, 32 इंच वाले पर 50% ऑफ

यह बैटरी 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से 12 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और वाई-फाई 6 जैसे ऑप्शन मिलेंगे। 

(Photo: fonearena)

[ad_2]

Source link