Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeLife StyleInfluenza H3N2: जानें सामान्य जुकाम और इन्फ्लूएंजा में फर्क, ये लक्षण...

Influenza H3N2: जानें सामान्य जुकाम और इन्फ्लूएंजा में फर्क, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट


ऐप पर पढ़ें

H3N2 से भारत में दो मौतें होने के बाद लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बदलते मौसम के साथ जुकाम फैलना आम बात है। हालांकि इस बार सामान्य कोल्ड न होकर इन्फ्लूएंजा वायरस का H3N2 स्ट्रेन परेशानी का सबब बना हुआ है। भारत में 90 से ज्यादा टेस्ट मिल चुके हैं और यह तेजी से फैल रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से इस फ्लू को लेकर कई तरह की गाइडलाइन्स जारी की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस वायरस से हुए संक्रमण में 3 से 5 दिन बुखार आ रहा है और खांसी लंबे वक्त तक चल रही है। यहां जानें आपको सावधानी के तौर पर क्या करना चाहिए…

सतर्कता न बरती तो हो सकता है खतरा

सामान्य जुकाम के मुकाबले इन्फ्लूएंजा के मरीजों के लक्षण गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ रहा है। बीमारी इतनी गंभीर नहीं है लेकिन सतर्कता न बरती जाए तो जान तक को खतरा हो सकता है। H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण ज्यादातर लोगों में एक से होते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में नवी मुंबई के अपोलो हॉस्पिटल की डॉक्टर जयालकक्ष्मी ने कुछ सीवियर लक्षण बताए हैं। 

सांस लेने में दिक्कत: अगर सांस लेने नें दिक्कत हो रही है तो मतलब है कि आपको निमोनिया या फिर और कोई दिक्कत हो गई है। 

लगातार उल्टी आना: उल्टी H3N2 इन्फ्लूएंजा का लक्षण है। इसकी वजह से आपको डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। 

बीपी लो होना: अगर डिहाइड्रेशन या सेप्सिस हो गया है तो बीपी लो हो सकता है। 

तेज सांस चलना: ऑक्सीजन कम हो जाने के कारण सांस तेज चल सकती है। यह भी  H3N2 के सीवियर होने का लक्षण है। 

यहां जानें सामान्य जुकाम और इन्फ्लूएंजा में फर्क

  • सामान्य जुकाम में लक्षण धीरे-धीरे आते हैं। इन्फ्लूएंजा में अचानक से लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
  • सामान्य जुकाम में सिर में दर्द बहुत कम केसेज में होता है जबकि इन्फ्लूएंजा के ज्यादातर केसेज में सिरदर्द होता है।
  • सामान्य जाकुम में खांसी होती है वहीं इन्फ्लूएंजा में काफी तेज खांसी होती है और कई हफ्तों तक चलती है।
  • सामान्य जुकाम में थकान कभी-कभी होती है लेकिन इन्फ्लूएंजा में थकान ज्यादातर केसेज में होती है। 
  • सामान्य जुकाम में उल्टी-दस्त नहीं होते जबकि इन्फ्लूएंजा सीरियस होने पर या बच्चों में होने पर ये लक्षण दिखाई देते हैं। (क्रेडिट सीडीसी) 

बचाव

वायरस और बैक्टीरिया से बचने का सबसे अच्छा तरीका हाईजीन मेनटेन रखना है। क्योंकि यह रिस्पिरेटरी वायरस है इसलिए इससे बचने के लिए भी कोरोना जैसे एहतियात बरतने चाहिए जैसे भीड़ में न जाना, हाथ धोना, मास्क पहनना वगैरह।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments