[ad_1]
बहादुरगढ़. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस मामले में नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी आरोपी ही नहीं है, उस मामले में गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी की टाइमिंग पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में नफे सिंह राठी का अरेस्ट वारंट पुलिस ने जारी कर रखा है.
इस मामले में नफे सिंह राठी ने अग्रिम जमानत याचिका दायर कर रखी है, जिसकी सुनवाई 23 जनवरी को होनी है. इसी बीच नफे सिंह राठी के बेटे की गिरफ्तारी कई सवाल खड़े कर रही है. एक तरफ जहां पुलिस जितेंद्र राठी की गिरफ्तारी को तथ्यों के आधार पर बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है.
जानकारी के अनुसार, इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी जो बहादुरगढ़ से वार्ड नंबर 9 के पार्षद हैं. उन्हें बहादुरगढ़ के शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल भाजपा नेता कर्मवीर राठी की शिकायत पर पुलिस ने शीला राठी नाम की महिला के खिलाफ अक्टूबर 2022 में 420 का मामला दर्ज किया था. यह मामला फर्जी कागजातों के आधार पर बिजली मीटर लगवाने का था. इस मामले में जो एफआईआर दर्ज हुई उसमें भी नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी का कहीं कोई जिक्र नहीं था.
आपके शहर से (झज्जर)
डीएसपी पवन कुमार का कहना है कि इस मामले में ज्यों ज्यों पुलिस की छानबीन आगे बढ़ती गई है, त्यों त्यों रोज नए खुलासे होते रहे हैं. अंत में नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी का नाम सामने आया. इतना ही नहीं, जितेंद्र राठी ने मीटर खरीदने और मीटर लगाने वाले व्यक्तियों से फोन पर बातचीत भी की थी. वीडियो कॉल डिटेल खंगालने के बाद जितेंद्र राठी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
बीजेपी सरकार का राजनीतिक षड्यंत्र
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने जितेंद्र राठी की गिरफ्तारी को बीजेपी सरकार का राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. एक तरफ जहां पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में नफे सिंह राठी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे को राजनीतिक षड्यंत्र से प्रेरित होकर गिरफ्तार किया गया है. सरकार और पुलिस चाहती है कि नफे सिंह राठी के परिवार को खत्म कर दिया जाए. इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस पर बिना सर्च वारंट घर में घुसने और गलत ढंग से जितेंद्र राठी को गिरफ्तार करने के आरोप लगाए हैं. कपूर राठी का कहना है कि बहादुरगढ़ की जनता सब देख रही है और वे झुकने वाले नहीं हैं. नफे सिंह राठी का परिवार इस अन्याय के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा.
इस मामले में खास बात यह है कि अक्टूबर 2022 में बीजेपी नेता कर्मवीर राठी ने पूर्व विधायक नफे सिंह की पत्नी शीला राठी के खिलाफ फर्जी कागजातों के जरिये मीटर लगवाने का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस द्वारा दर्ज उस एफआईआर में भी कहीं जितेंद्र राठी का नाम नहीं था. जितेंद्र राठी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ambala crime news, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 07:36 IST
[ad_2]
Source link









