Home Tech & Gadget Instagram पर दिखाएं अपनी खास पहचान, ऐड करें एक-दो नहीं.. पूरे पांच लिंक; यह है तरीका

Instagram पर दिखाएं अपनी खास पहचान, ऐड करें एक-दो नहीं.. पूरे पांच लिंक; यह है तरीका

0
Instagram पर दिखाएं अपनी खास पहचान, ऐड करें एक-दो नहीं.. पूरे पांच लिंक; यह है तरीका

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मेटा ने अपनी लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram में ढेरों नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिनकी मदद से यूजर्स अपनी पहचान बेहतर ढंग से पेश कर पाएंगे। इंस्टाग्राम पोस्ट्स या कॉमेंट्स में लिंक्स शेयर करने का आसान विकल्प अब तक यूजर्स को नहीं मिला है लेकिन अब वे प्रोफाइल पेज पर ढेरों लिंक शेयर कर सकते हैं। अब तक यूजर्स को कई लिंक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए थर्ड-पार्टी सेवाओं जैसे- Linktree की मदद लेनी पड़ती थी लेकिन अब नया फीचर ऐप का हिस्सा बना है। 

इंस्टाग्राम में शामिल किए गए नए फीचर की जानकारी मेटा फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग की ओर से दी गई है और उन्होंने लिखा, “अब आप अपने इंस्टाग्राम बायो में 5 लिंक्स तक शेयर कर सकते हैं।” मार्क ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा रिक्वेस्टेड फीचर्स में से एक था। दरअसल, यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अन्य प्लेटफॉर्म पर नेविगेट नहीं कर पाते थे और पोस्ट्स या लिंक्स के बजाय केवल बायो में लिंक शेयर करना इकलौता विकल्प था, जहां कई लिंक्स नहीं शेयर किए जा सकते थे। 

Instagram पर फटाफट बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स, बस ये तरीके आजमाने होंगे

क्रिएटर्स और ब्रैंड्स को मिलेगा फायदा 

नए फीचर का फायदा ना सिर्फ ब्रैंड्स और कंटेंट क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स से बेहतर ढंग से जुड़ने में मिलेगा, बल्कि वे बेहतर ढंग से पहचान भी जाहिर कर पाएंगे। क्रिएटर्स अपने मर्चेंटाइज और प्रोडक्ट्स का लिंक भी प्रोफाइल पर शेयर कर सकेंगे, साथ ही यूट्यूब चैनल जैसे लिंक्स शेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स को सब्सक्राइबर्स में भी बदल पाएंगे। आसान भाषा में समझें तो इंस्टाग्राम से अन्य प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स को जोड़ा जा सकेगा। 

Instagram पर ब्लू टिक लेना अब हो गया आसान, आप ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

कई लिंक्स प्रोफाइल में ऐड करने का तरीका

1.
सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी और फिर इसे ओपेन करने के बाद प्रोफाइल पर जाना होगा। 

2. प्रोफाइल पेज पर जाने के बाद ‘Edit Profile’ पर टैप करना होगा। 

3. यहां लिंक्स सेक्शन में जाने के बाद Add external link पर टैप करने के बाद आप वे लिंक्स प्रोफाइल में ऐड कर पाएंगे। 

4. आखिर में Done पर टैप करना होगा और बदलाव प्रोफाइल पेज पर दिखने लगेंगे।

[ad_2]

Source link