ऐप पर पढ़ें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में लगातार बदलाव हो रहे हैं और फेसबुक के बजाय युवा इंस्टाग्राम ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि आपके अकाउंट पर ढेरों फॉलोअर्स हों तो कुछ खास बातों का ध्यान रखकर ऐसा किया जा सकता है। ध्यान रहे, इंस्टाग्राम से जुड़ी इन ट्रिक्स और जरूरी बातों को अकाउंट पर लागू करने के लिए आपको एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना होगा और फॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे।
अपने अकाउंट को ऑप्टिमाइज करें
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो, बायो या बायो लिंक जैसी जानकारी अपडेट करें। फैन्सी फॉन्ट्स और ढेरों इमोजी इस्तेमाल करने के बजाय कम शब्दों में अपने बारे में बताने की कोशिश करें और यूजरनेम भी ऐसा रखें, जो सर्च करना आसान हो। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अन्य सोशल प्रोफाइल्स से लिंक किया जा सकता है, जिससे बाकियों को पता चल सके कि आपका अकाउंट ऑथेंटिक है। इसके अलावा मौजूदा सोशल प्लेटफॉर्म पर भी इंस्टाग्राम को लिंक करें, जहां से आपके दोस्त इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में बदल सकेंगे।
तय अंतराल पर पोस्ट करते रहें कंटेंट
अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो फोटोज-वीडियोज जैसा कंटेंट समय-समय पर एक जैसे अंतराल के साथ पोस्ट करना जरूरी है। ऐसा ना हो कि कभी आप एकसाथ ढेरों पोस्ट्स शेयर कर दें और लंबे वक्त तक अकाउंट से कुछ शेयर ही ना किया जाए। आप खुद तय कर लें कि कब या कितना वक्त बीतने पर आप कंटेंट शेयर करेंगे। इस तरह मौजूदा फॉलोअर्स को आपका अकाउंट फीड में दिखता रहता है और नए यूजर्स को रिकमेंडेशंस में आपका अकाउंट फॉलो करने का सुझाव दिया जाता है। इसके लिए आप इंस्टाग्राम पोस्ट्स पहले से शेड्यूल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेना अब हुआ आसान, ऐसे करें अप्लाई
फेक/बॉट फॉलोअर्स कभी ना खरीदें
ऐसी ढेरों वेबसाइट्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैं, जो चंद रुपयों में हजारों फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं, उनकी सेवाएं कभी ना लें। इन तरीकों से फॉलोअर्स तो बढ़ सकते हैं लेकिन पोस्ट्स पर इंगेजमेंट नहीं आता। इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम पता लगा लेता है कि आपको ज्यादातर फॉलोअर्स सक्रिय नहीं हैं और फेक हैं। ऐसी स्थिति में ऑर्गेनिक या असली इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना कम हो जाती है और नए यूजर्स को आपका अकाउंट रिकमेंड नहीं किया जाता। कम ऑगेनिक फॉलोअर-बेस होना, हजारों फेक फॉलोअर्स होने से कहीं बेहतर है।
पोस्ट में ढेरों फालतू हैशटैग्स ना लगाएं
इंस्टाग्राम पर हैशटैग्स की मदद से पोस्ट्स सर्च या डिस्कवर की जा सकती हैं। हालांकि, अक्सर यूजर्स इस लालच में दर्जनों ऐसे हैशटैग्स लगा देते हैं, जिनका पोस्ट्स से कोई वास्ता नहीं होता। ऐसी स्थिति में नुकसान उठाना पड़ता है। बेहतर होगा आप यह समझते हुए हैशटैग्स लगाएं कि आपका कंटेंट (फोटो या रील वीडियो) किस बारे में है। आप चाहें तो ट्रेंडिंग हैशटैग्स भी फॉलो कर सकते हैं। यही बात इंस्टाग्राम रील्स पर लागू होती है और आप ट्रेंडिंग ऑडियो पर रील बना सकते हैं। ऐसे हैशटैग्स के जरिए वही ऑडियंस अकाउंट तक आती है, जिसे आपके कंटेंट में दिलचस्पी है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम वीडियोज झट से करें डाउनलोड, किसी ऐप की जरूरत भी नहीं
फटाफट फॉलोअर्स बढ़ाएगी यह ट्रिक
सबसे पहले तय करें कि आपका अकाउंट किस बारे में है और उस टॉपिक से जुड़ा कंटेंट आप लगातार पोस्ट कर सकते हैं या नहीं। इसके बाद टॉपिक से जुड़ा अन्य कंटेंट देखें और ट्रेंडिंग हैशटैग्स की लिस्ट बना लें। इन हैशटैग्स के साथ कंटेंट शेयर करते रहें या फिर शेड्यूल कर दें। जहां संभव हो सके, अपना इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर करें। एक जैसा कंटेंट पोस्ट करने के बजाय फोटोज, रील वीडियोज और स्टोरीज सभी शेयर करते रहें। इस तरह इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को कैटेगराइज कर देगी और नए यूजर्स को रिकमेंडेशंस में आपका अकाउंट दिखने लगेगा। यह ट्रिक ऑर्गेनिक फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करेगी। इतना करने के बाद धैर्य रखना और लगातार कंटेंट शेयर करना जरूरी है।