किरण मजूमदार शॉ (kiran Mazumdar Shaw) एक भारतीय अरबपति उद्यमी हैं, जो बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 2019 में फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया था. इसके अलावा, अब तक उन्हें जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री, अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और कॉर्पोरेट लीडरशिप अवार्ड, भारत सरकार से पद्म भूषण, क्षेत्रीय विकास के लिए निक्केई एशिया पुरस्कार, विज्ञान और रसायन विज्ञान में योगदान के लिए ओथमर गोल्ड मेडल मिल चुका है. इसके अलावा, फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा बिजनेस में शीर्ष 50 महिलाओं की सूची में भी उनका नाम शामिल था. Image : Instagram/ kiranmazumdar_shaw