हाइलाइट्स
देश में हर साल 21 जून को अंंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
आयुष मंत्रालय योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम कर रहा है.
Yoga Day 2023: केन्द्रीय आयुष मंत्रालय 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां बड़े जोर शोर से कर रहा है. योग दिवस की उल्टी गिनती करते हुए आयुष मंत्रालय हर देश के अलग-अलग हिस्सों में 100, 75, 50 और 25 दिन पहले भी भव्य योग कार्यक्रम करता है. इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पूर्व भी योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार योग दिवस जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान परिसर में 2 मई को आयोजित होगा. यह जानकारी केन्द्रीय आयुष, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई ने जयपुर में दी है.
केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. महेंद्रभाई ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे. इससे पहले योग दिवस से 100 दिन पूर्व तालकटोरा नई दिल्ली और 75 दिवस पूर्व डिब्रूगढ़ असम में योग के कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं.
केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि पहल पर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कि शुरुआत हुई थी. आयुष मंत्रालय का भी लक्ष्य है कि इलाज से बेहतर बचाव है. आज की परिवर्तित जीवन शैली के कारण होने वाले रोगों को रोकने में योग का बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे भविष्य में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सके.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
केंद्र सरकार द्वारा आयुष को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से पहले पूरे देश में आयुष का बजट लगभग 600 करोड़ था जबकि इस बजट में आयुष के लिए 3647 करोड़ से अधिक कि राशि घोषित की गई है. आयुष वेलनेस सेंटर का जिक्र करते हुये केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में 1000 आयुष वेलनेस सेंटर और देश भर में 12,500 सेंटर का काम प्रगति पर है.
इससे पूर्व राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और मोरारजी देसाई योग संस्थान द्वारा जयपुर में 2 मई को आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई ने जयपुर स्थित भवानी निकेतन परिसर का दौरा किया. इस अवसर पर जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान प्रोफेसर संजीव शर्मा और मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक डॉ. ईश्वर बी. बसवा रेड्डी भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: International Day of Yoga, International Yoga Day, Yoga
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 16:26 IST