Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsIOCL Recruitment 2023: एग्जीक्यूटिव के 106 पदों पर निकली भर्ती, 28 फरवरी...

IOCL Recruitment 2023: एग्जीक्यूटिव के 106 पदों पर निकली भर्ती, 28 फरवरी से करें आवेदन


IOCL Recruitment 2023: नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन ऑयल की तरफ से एग्जीक्यूटिव के 106 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर 28 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आवेदन कि आखिरी तारीख 22 मार्च है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म पढ़कर ही भरें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद सहायक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। जिस पते पर अभ्यर्थियों को हार्ड कॉपी भेजनी होगी उसका पता है- पोस्ट बॉक्स नंबर 3096, प्रधान डाकघर, लोधी रोड, नई दिल्ली 110003।

इंडियन ऑयल की तरफ से यह भर्ती अभियान 106 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। जिनमें से 96 रिक्तियां मैकेनिकल इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल इंजीनियर / सिविल इंजीनियरिंग / इंस्ट्रुमेंटल इंजीनियरिंग के लिए हैं। वहीं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद के लिए 10 रिक्तियां हैं।

ये भी पढ़ें- SSC GD Constable Result 2023 Update: क्या इस तारीख को आएगा रिजल्ट, जानें न्यू अपडेट

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा
कार्यकारी स्तर 1 पदों के लिए अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु 35 वर्ष और कार्यकारी स्तर 2 पदों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, भारत सरकार के नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों का आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
– फॉर्म भरें और सब्मिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments