Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalIOTY 2023: एसबीआई के दिनेश खारा बिजनेस कैटेगरी में ‘इंडियन ऑफ द...

IOTY 2023: एसबीआई के दिनेश खारा बिजनेस कैटेगरी में ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से हुए सम्मानित


हाइलाइट्स

दिनेश खारा 2020 से देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन हैं.
चेयरमैन दिनेश खारा ने यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से ग्रहण किया.
उन्होंने 1984 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में SBI में अपना करियर शुरू किया.

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को सीएनएन-न्यूज18 ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ (IOTY) पुरस्कारों में बिजनेस कैटेगरी में इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. भारत के प्रतिष्ठित टेलीविजन पुरस्कार का 13वां संस्करण 10 जनवरी, 2024 को सात श्रेणियों – बिजनेस, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, यूथ आइकन, राइजिंग स्पोर्ट्स स्टार, सोशल चेंज और क्लाइमेट वॉरियर्स में उल्लेखनीय व्यक्तियों के असाधारण योगदान को मान्यता देने के लिए आयोजित किया गया था. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से ग्रहण किया.

दिनेश खारा 2020 से देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन हैं. उनके नेतृत्व में, एसबीआई की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और इसकी कास्ट नियंत्रण में है. एसबीआई की सुरक्षित और संरक्षित खुदरा परिसंपत्तियों में हिस्सेदारी भी बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- IOTY 2023: ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित हुए शाहरुख खान, बोले- ‘शांत रहकर कड़ी मेहनत करो..’

‘हमारा 98% लेनदेन शाखा के बाहर हो रहा है’
दिनेश खारा ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, “हालांकि आज जब डिजिटल युग की बात आती है तो हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हमारा लगभग 98% लेनदेन शाखा के बाहर हो रहा है, लेकिन फिर भी हमारे पास देश भर में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और हमारी उपस्थिति मजबूत है. जब वित्तीय साक्षरता की बात आती है, तो हमें इसे मजबूत करने की जरूरत है, जब हम एक विकसित देश बनने की ओर बढ़ रहे हैं.” साथ ही दिनेश खारा ने नरेंद्र मोदी सरकार को भी उऩकी ‘व्यावहारिक नीतियों’ के लिए धन्यवाद दिया.

1984 में पीओ बने थे खारा
दिनेश खारा 2020 से देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन हैं. उन्होंने 1984 में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में एसबीआई में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह वाणिज्य में स्नातकोत्तर हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के फैकल्टी ऑफ बिजनेस स्टडीज से फाइनेंस में एमबीए की डिग्री ली है.

Tags: Country’s largest state-run commercial lender State Bank of India, Sbi, State Bank of India



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments