Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone और मैकबुक हुए सस्ते, ऐपल की स्मार्टवॉच पर भी भारी डिस्काउंट,...

iPhone और मैकबुक हुए सस्ते, ऐपल की स्मार्टवॉच पर भी भारी डिस्काउंट, ऑफर कल तक


ऐप पर पढ़ें

ऐपल (Apple) के महंगे और प्रीमियम प्रोडक्ट्स को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका है। अमजेन पर आज से शुरू हुई प्राइम डे सेल में आप iPhone 14, Macbook Air और ऐपल वॉच सीरीज 8 के MRP से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। सेल में आप इन प्रोडक्ट्स को धांसू एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं। सेल में आप आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ऐपल के प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। अमेजन की यह शानदार सेल प्राइम मेंबर्स के लिए है। तो आइए डीटेल में जानते हैं सेल में मिल रही जबर्दस्त डील्स के बारे में। 

आईफोन 14

आईफोन 14 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज का बेस मॉडल ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट और येलो कलर ऑप्शन में आता है। लॉन्च के वक्त इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये थी। प्राइम डे सेल में आप इस फोन को डिस्काउंट के बाद 65,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 

मैकबुक एयर 2020 M1

92,900 रुपये की लॉन्च प्राइस वाला यह मैकबुक सेल में 81,990 रुपये का मिल रहा है। इसे आप 3917 रुपये की शुरुआकी नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 2560×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13.3 इंच का एलईडी बैकलिट IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह 30 वॉट की यूएसबी टाइप-C चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। 

ऐपल वॉट सीरीज 8 

ऐपल वॉच 8 सीरीज की एंट्री भी पिछले साल सितंबर में हुई थी। यह ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। यह 41mm और 45mm डायल साइज में आती है। वॉच के 41mm वाले वेरिएंट की कीमत 45,900 रुपये थी, जो अब सेल में 32,990 रुपये में मिल रहा है। वॉच में आपको SpO2 और ECG का फीचर मिलेगा। इस वॉच की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक की है।  

30 हजार से कम में खरीदें 75 हजार वाला धांसू 5G फोन, 19 जुलाई तक ऑफर

(Photo: Tom’s Guide)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments