Display पर काम कर रहा है Apple-
एक रिपोर्ट में तो दावा किय गया है कि Apple microLED Display टेस्टिंग पर काम कर रहा है। Apple Watch Ultra से इसकी शुरुआत होगी जो कंपनी की नई High-End Sports Watch है। अगर अभी Apple Watch Display से नई डिस्प्ले की तुलना करें तो ये ज्यादा ब्राइटर, वाइब्रेंट कलर्स के साथ आएगी। इसमें देखने पर ऐसा लगेगा कि कलर डिस्प्ले के ऊपरी साइड हैं। यानी कलर्स को लेकर ही कंपनी सबसे ज्यादा काम करेगी।
Display में भी होगा ये बदलाव-
microLED Display पहली होगी जो Apple की तरफ से In-House तैयार की जाएगी। अभी Apple Japan Display, Sharp Corp और BOE Technology Group Co. से डिस्प्ले ले रहा है। इसमें LG और Samsung का नाम भी शामिल है। LG Display का 36% रेवेन्यू Apple की मदद से जेनरेट होता है। सप्लायर के अलावा Samsung, Apple को मार्केट में चुनौती भी देता है।