Friday, September 6, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone जैसे डिजाइन वाला फोन चाहिए? ₹8000 से कम में हो जाएगा...

iPhone जैसे डिजाइन वाला फोन चाहिए? ₹8000 से कम में हो जाएगा काम; गजब डील


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Indian Festival Sale चल रही है और इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिल रही है। इस सेल में Realme Narzo N53 बजट स्मार्टफोन को अब तक की सबसे कम कीमत पर अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। अगर आप बजट प्राइस पर नया फोन खरीदना चाहते हैं तो 8000 रुपये से कम में यह डील नहीं गंवाना चाहेंगे। 

Realme Narzo N53 में Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और इसे Amazon के अलावा कंपनी वेबसाइट से भी छूट पर खरीदने का विकल्प दिया गया है। फेस्टिव सेल के दौरान iPhone जैसे बैक डिजाइन वाले इस बजट फोन पर खास डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है और इसपर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।  

200MP कैमरा वाले 3 धांसू स्मार्टफोन और सबकी कीमत 30,000 रुपये से कम, लिस्ट में Realme भी

सस्ते में ऐसे खरीद पाएंगे Narzo N53

भारत में रियलमी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 8,999 रुपये रखी है। इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इन वेरियंट्स को सेल के दौरान क्रम से केवल 7,999 रुपये और 9,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। 

चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान पर अतिरिक्त छूट का फायदा भी मिल रहा है। इनपर 9000 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह फोन फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

Flipkart Sale में ये Realme स्मार्टफोन्स सबसे सस्ते, यहां देखें टॉप डील्स की लिस्ट

ऐसे हैं Narzo N53 के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी ने बजट फोन में 6.74 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया है। इस डिवाइस में Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition के साथ स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। Unisoc Tiger T612 चिपसेट के साथ फोन में 6GB LPDDR4x रैम दी गई है। Narzo N53 की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी डुअल कैमरा मिलता है और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments