Sunday, November 24, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone लो या वनप्लस, सब हुए सस्ते, अमेजन की सेल में यूजर्स...

iPhone लो या वनप्लस, सब हुए सस्ते, अमेजन की सेल में यूजर्स ने मचाई लूट, मौका जाने पर होगा अफसोस


ऐप पर पढ़ें

भारी डिस्काउंट के साथ प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की रिपब्लिक डे सेल को आप मिस नहीं कर सकते। 18 जनवरी तक चलने वाली इस धमाकेदार सेल में आप OnePlus 11 5G और iPhone 13 को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन्स पर कंपनी तगड़ा बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इसके अलावा सेल में आप इन हैंडसेट्स को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वनप्लस और ऐपल के ये फोन जबर्दस्त फीचर्स के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर मिल रही डील्स के बारे में।

वनप्लस 11 5G

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 56,999 रुपये है। सेल में कंपनी इस फोन पर 4 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 2250 रुपये तक और सस्ता कर सकते हैं। फोन पर 41,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का ANOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

एयरटेल के इस प्लान से टेंशन में आया जियो, यूजर्स को जबर्दस्त फायदा

आईफोन 13 (128जीबी)

फोन के प्रोडक्ट रेड वेरिएंट की कीमत सेल में 49,999 रुपये हो गई है। आप इसे 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा। सेल में इस फोन पर 41,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए भी इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। 

(Photo: digitaltrends)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments