Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone हुआ इतना सस्ता कि अब हर जेब में होगा, 128GB मॉडल...

iPhone हुआ इतना सस्ता कि अब हर जेब में होगा, 128GB मॉडल पर सबसे तगड़ी छूट


ऐप पर पढ़ें

साल 2024 की शुरुआत के साथ ही Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर Republic Day Sale का दौर भी शुरू हो गया है। ग्राहक14 जनवरी से शुरू हुई सेल में ढेरों डिवाइसेज ओरिजनल प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं और iPhone 13 पर भी धाकड़ ऑफर का फायदा मिल रहा है। 

iPhone 13 की डिजाइन लैंग्वेज मॉडर्न आईफोन मॉडल्स जैसी है और यह 5G कनेक्टिविटी भी  ऑफर करता है। ऐसे में इसे सस्ते में खरीदने का अब सबसे अच्छा मौका है। सेल के दौरान फ्लैट डिस्काउंट के अलावा iPhone 13 पर बैंक कार्ड से जुड़े ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: ये रहीं Amazon Sale की टॉप स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में Samsung, Apple सब शामिल

इतने ऑफर प्राइस पर मिल रहा iPhone 13

128GB स्टोरेज वाले iPhone 13 को Flipkart पर 51,999 रुपये और Amazon पर 51,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। सेल के दौरान इतनी कम कीमत पर मिल रहे डिवाइसेज की कीमत बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी कम हो सकती है। ICICI Bank Credit Card या SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1,000 रुपये तक एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। 

अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया iPhone खरीदते हैं तो अमेजन पर 41,250 रुपये और Flipkart पर तो 50,900 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इन ऑफर्स के चलते अभी 59,999  रुपये MRP वाला iPhpne 13 किसी एंड्रॉयड फोन जितनी कीमत पर मिडरेंज सेगमेंट जैसे प्राइस पर आपका हो सकता है। 

Amazon Sale की बेस्ट बजट फोन डील्स, 10 हजार रुपये से कम में खरीदें ये मॉडल

ऐसे हैं iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस

आईफोन मॉडल में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है और एल्युमिनियम बॉडी के अलावा ग्लास बैक मिलता है।  इस फोन में 16-कोर न्यूरल इंजन वाला A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 12MP+12MP सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें 12MP TrueDepth सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस में लंबा बैकअप देने वाली बैटरी मिलती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments