iPhone 14 के आने के बाद भी iPhone 13 का क्रेज बरकरार है। लोग अभी भी iPhone 13 पर बड़ी डील्स का इंतजार उत्सुकता से कर रहे हैं ताकि उसे कम कीमत में खरीदा जा सके। फ्लिपकार्ट एक बार फिर iPhone 13 सस्ते दाम में मिल रहा है। अगर आप भी iPhone लवर है लेकिन महंगा होने की वजह से iPhone 13 को नहीं खरीद पा रहे हैं, तो ये डील आपके लिए पैसा वसूल साबित हो सकती है। दरअसल, 70 हजार का iPhone 13 इस समय पूरे 28,151 रुपये कम में मिल रहा है। ये ऑफर 21 दिसंबर तक ही लाइव है। चलिए बताते हैं फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में मिल रही इस iPhone 13 डील के बारे में सबकुछ…
केवल 41,759 में मिल रहा 70 हजार का iPhone 13
हम यहां आपको iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। iPhone 13 के बेस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 69,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 6901 रुपये की छूट के साथ मात्र 62,999 रुपये में उपलब्ध है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।
आखिरी मौका: ₹28099 में खरीदें 16GB रैम वाला 5G OnePlus फोन; 56 हजार है MRP
दरअसल, फोन पर पूरे 20,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो iPhone 13 पर अलग से 20,500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये तक का 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। दोनों ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो iPhone 13 को की कीमत मात्र 41,749 रुपये रह जाती है। इस कीमत में डिवाइस को सभी कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन्स में प्रोडक्ट रेड, ब्लू, ग्रीन, स्टारलाइट, पिंक और मिडनाइट शामिल हैं।
पहली बार ₹22099 में मिल रहा 50 हजार का OnePlus 10T 5G, ऑफर बस कुछ घंटे और
Apple iPhone 13 में क्या है खास
Apple iPhone 13 फुल-एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12MP मेन लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12MP का सिंगल कैमरा है। फोन Apple A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3420mAh की बैटरी पैक करता है। डिवाइस को आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।