APPLE iPhone 13 की कीमत और ऑफर्स: इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है लेकिन इसे 16 फीसद डिस्काउंट के साथ 58,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बैक ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह अधिकतम 1,000 रुपये है।
आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 2,000 रुपये देने होंगे। इस फोन के साथ 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 23,499 रुपये रह जाएगी। बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत 22,499 रुपये रह जाएगी।
APPLE iPhone 13 के फीचर्स: यह फोन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है।