Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone 13 खरीदें मात्र 27 हजार में, आ गया तगड़ा डिस्काउंट

iPhone 13 खरीदें मात्र 27 हजार में, आ गया तगड़ा डिस्काउंट


ऐपल की नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 15 लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले करीब 2 साल पहले लॉन्च iPhone 13 को सस्ती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह शायद पहला मौका होगा, जब iPhone 13 को इतनी कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। iPhone 13 को वास्तविक कीमत से करीब आधे से कम कीमत में बेचा जा रहा है। अगर आप लंबे वक्त से iphone खरीदना चाह रहे थे, तो यह आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

कीमत और ऑफर्स

Apple iPhone 13 के 128 जीबी मॉडल की MRP 69,999 रुपये है। जिसे फ्लिपकार्ट पर 11 फीसद डिस्काउंट के बाद 61,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की खरीद पर 29,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही कुछ चुनिंदा मॉडल पर 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फुल एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, iPhone 13 की कीमत करीब 29,749 रुपये रह जाती है। जबकि HDFC बैंक क्रेड कार्ड से iPhone 13 खरीदते हैं, तो 2000 रुपये अतिरिक्त छूट का लुत्फ उठा पाएंगे। इस तरह iphone 13 की कीमत 27 हजार रुपये हो जाती है। हालांकि जैसा कि मामलूम है कि एक्सचेंज ऑफर पर कितनी छूट मिलेगी? यह आपके मौजूदा फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। iPhone 13 खरीदने पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। साथ ही 7 दिनों की रिटर्न पॉलिसी दी जा रही है।

स्पेसिफिकेशन्स

Apple iPhone 13 में एक 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट में भी 12MP का कैमरा दिया गया है। फोन A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है।

Poco X5 Review: डिस्प्ले और बैटरी ने किया कमाल, 20 हजार से कम में बेहतर विकल्प?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments