Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone 13 पर स्पेशल ऑफर, 128GB मॉडल पर ₹30,000 की बचत; तुरंत...

iPhone 13 पर स्पेशल ऑफर, 128GB मॉडल पर ₹30,000 की बचत; तुरंत लपक लो ये डील


अब आपका iPhone 13 खरीदने का सपना सच हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर iPhone 13 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। जी हां, फ्लिपकार्ट iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिससे ये पॉपुलर फोन कई लोगों के बजट में आ गया है। फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप 70 हजार के इस फोन को लगभग ₹30,000 कम में खरीद सकते हैं। iPhone 13 प्रीमियम कैमरा सिस्टम, तेज प्रोसेसर, अच्छी बैटरी लाइफ समेत कई खूबियों के साथ आता है। इसलिए यदि आप एक फ्लैगशिप फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो iPhone 13 की इस डील को हाथ से ना जाने दें। चलिए फटाफट जानते हैं इस सपना सच करने वाली डील के बारे में सबकुछ…

फ्लिपकार्ट आईफोन 13 पर दे रहा डिस्काउंट

वैसे तो आईफोन 13 के सभी वेरिएंट पर ये ऑफर मिल रहा है लेकिन यहां हम आपको iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 128GB वेरिएंट की एमआरपी 69,900 रुपये है लेकिन ये 4901 रुपये की छूट के साथ मात्र 64,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, फ्लिपकार्ट इसे और किफायती बनाने के लिए भारी एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। 

पुराने फोन पर 21,500 रुपये तक की छूट

यदि आप अपने एक्सचेंज कराने के लिए पुराने स्मार्टफोन है, तो आप 21,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि पूरी तरह से पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड के साथ-साथ आपके क्षेत्र में ट्रेड-इन ऑफर की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।

₹11599 में खरीदें पूरे 33 हजार का 5G सैमसंग फोन; इसमें 108MP कैमरा, 12GB रैम

यानी अगर आप पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 13 128GB की कीमत मात्र 43,499 रुपये रह जाती है। यानी आप एमआरपी से पूरे 26,401 रुपये कम में फोन को अपना बना सकते हैं। है ना कमाल की डील? 

आईफोन 13 पर मिल रहे इतने बैंक ऑफर

लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता, आप फोन की कीमत को और भी कम करने के लिए iPhone 13 पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ ले सकते हैं। ग्राहक Federal Bank डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 3000 रुपये तक 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदी कर 5 प्रतिशत की तत्काल छूट का लाभ भी लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट के पास इस ऑफर के साथ फ्रीबीज भी जुड़े हुए हैं। बैंक ऑफर और फ्रीबीज की डिटेल आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कीमत में भारी कटौती: ₹10999 में मिल रहा 44 हजार का Google Pixel 6a; यहां से खरीदें

अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ प्राप्त कर लेते हैं, तो iPhone 13 128GB की कीमत मात्र 40,499 रुपये (₹64,999 – ₹43,499 – ₹3000) रह जाती है। है ना कमाल की डील? इस डील में iPhone 13 एमआरपी से पूरे 29,401 रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर ये आपके बजट में है, तो डील खत्म होने से पहले फायदा उठाएं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments