ऐप पर पढ़ें
ऐपल का फोन लेना हर किसी का ड्रीम होता है। उसमें भी iPhone 13 जो दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन हो। अगर आप भी iPhone 13 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट फोन पर अभी 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, आपको फोन पर बंपर बैंक डिस्काउंट और पुराने फोन के बदले 20,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- 6000 रुपये से कम में Nokia C12 भारत में लॉन्च, निकलने वाली बैटरी से लैस है फोन
₹40 हजार से कम में खरीदने का मौका
फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 की MRP 69,900 रुपये है। लेकिन लगभग 10 हजार रुपये की छूट के बाद फोन की कीमत 59,999 रुपये हो जाती है। वहीं चुनिंदा बैंकों से लेनदेन करने पर 1,000 रुपये की छूट भी मिल रही है। दूसरी ओर फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर के बाद आप इसे 40,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- POCO X4 Pro 5G पर पूरे ₹7 हजार की छूट, ₹15 हजार हो गई 64MP कैमरा फोन की कीमत
A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है फोन
iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन में प्रोसेसर के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। दूसरी ओर फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐपल के पॉवरफुल बैटरी से लैस इस फोन का कलर मिडनाइट है।
(फोटो क्रेडिट- alamy.com)