Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetiPhone 14 और OnePlus 11 5G पर सबसे बड़ा ऑफर, 43 हजार...

iPhone 14 और OnePlus 11 5G पर सबसे बड़ा ऑफर, 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

प्रीमियम कैटिगरी के स्मार्टफोन्स की बात हो तो सबसे पहले iPhone और OnePlus का नाम आता है। अगर आप भी अपने लिए ऐपल या वनप्लस का प्रीमियम फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब आपके पास सबसे शानदार मौका है। अमेजन की खास डील में ऐपल और वनप्लस के बेस्टसेलिंग फोन- iPhone 14 और OnePlus 11 5G MRP से बेहद सस्ते दाम में खरीदे जा सकते हैं। इन फोन्स पर कंपनी आकर्षक बैंक डील भी दे रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में आ इन्हें 43 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। अमजेन की डील में ये दोनों फोन आसान नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदे जा सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

iPhone 14

आईफोन 14 का 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन की डील में 16 पर्सेंट सस्ते दाम में मिल रहा है। इसका MRP 79,900 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे 66,999 रुपये में खरीद सकेंगे। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को आप 250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। इस फोन पर कंपनी 33,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह फोन 66,999 – 31,100 यानी करीब 35,900 रुपये में आपका हो जाएगा। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। 


फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 128जीबी स्टोरेज वाला यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन इमर्जेंसी एसओएस और क्रैश डिटेक्शन फीचर के साथ आता है। 

वनप्लस 11 5G

16जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 61,999 रुपये है। अमेजन की डील में यह फोन 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 43,100 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन पर ऑफर किया जाने वाला एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। 

 

कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme का बड़ा धमाका, आया 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, दाम हर किसी के बजट में

(Photo: Yahoo/CNET/OnePlus)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments